इंदौर

Indore Corona Update : संक्रमित मरीजों का विस्फोट जारी : 265 पॉजिटिव मरीज मिले और 214 स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज

Sunil Paliwal-Anil Bagora
Indore Corona Update  : संक्रमित मरीजों का विस्फोट जारी : 265 पॉजिटिव मरीज मिले और 214 स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज
Indore Corona Update : संक्रमित मरीजों का विस्फोट जारी : 265 पॉजिटिव मरीज मिले और 214 स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज

इंदौर । Indore Corona Update प्रभारी सीएमएचओ डॉ. पूर्णिमा गाडरिया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 25 अगस्त 2020 सोमवार को इंदौर में सर्वाधिक 265 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। वही रिपीट पॉजिटिव सैंपल की संख्या 11 रही। कल प्राप्त किए गए कुल सैंपल संख्या 1228 हैं। जिसमें से कल टेस्ट किए कुल सैंपल की संख्या 3354 रही। जिनमें से कुल 3078 नेगेटिव सैंपल की संख्या रही। इसके साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 11673 हो गई है। कल फिर चार जनों की मौत हुई। कल तक कुल 368 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी हैं। कल 214 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। जिससे कल तक कुल 8088 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है, साथ ही कल 48 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है। जिससे कल तक की कुल क्वारेटाइन व्यक्तियों की संख्या 6018 हो गई, वही अभी तक प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट की संख्या 198865 हो गई हैं। संक्रमित मरीजों का आंकडे अगस्त माह में शतक के बाद शतक लगा रहे है वही तीन बार दोहरा शतक लगने के बाद कल एक बार फिर दोहरा शतक संक्रमित मरीजों ने लगाया। इंदौर में कोरोना मरीजों के लगातार रिकार्ड तोड़ वृद्वि किसी अनहोनी की ओर इशारा कर रही है। प्रशासक, राजनीति और व्यापारी अब भी नहीं जागे तो आगे फिर मत कहेना कि प्रशासन ने कुछ नहीं किया। इंदौर और उसके आस-पास के गांव की जनता तेजी से ज्यादा संक्रमित हो रही है। इंदौर के मामले में प्रशासन को सख्ती से नियमों का पालन करना चाहिए...अथवा घरों में बैठ स्वस्थ मरीज भी संक्रमित होते देर नहीं लगेगी। वही लगातार चार-चार मौतों का आंकडा भी बढ़ने से प्रशासन को चिंता में डाल दिया।  संक्रमण तेजी से इंदौर में अंगद की तरहा पैर पसार रहा है। 

इंदौर कोरोना अपडेट : संक्रमित मरीजों का विस्फोट जारी : 265 पॉजिटिव मरीज मिले और 214 स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News