इंदौर
मैं हूं झोला छाप इन्दौरी का शुभारंभ कल
Paliwalwani
इंदौर : अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में छठी बार इंदौर को देश में सिरमौर बनाने के क्रम में निगम द्वारा कल दिनांक 11 दिसम्बर 21 को शाम 6 बजे से मेघदूत गार्डन मुख्य द्वारा के सामने "मैं हूं झोला छाप इन्दौरी‘‘ के शुभारंभ हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया है. उक्त कार्यक्रम में सांसद महोदय, विधायकगण, संभागायुक्त महो., कलेक्टर महो., निगमायुक्त महो. और शहर के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे, उक्त कार्यक्रम द्वारा नागरिको से झोले का उपयोग करने की अपील की जावेगी,