इंदौर

गोल्डन कपल्स ने मनाया मित्रता दिवस

Paliwalwani
गोल्डन कपल्स ने मनाया मित्रता दिवस
गोल्डन कपल्स ने मनाया मित्रता दिवस

इंदौर : गोल्डन कपल्स के सदस्यों ने मित्रता दिवस कल बड़ी ही धूम-धाम और उत्साहपूर्वक रूप से मनाया गया. गोल्डन कपल्स क्लब के मधुरम् राठी ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि क्लब के सदस्यों ने शहर से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कजलीगढ़ के किले पर जाकर मौज मस्ती की, फिर बायपास स्थित वृंदावन होटल में शानदार पार्टी का आयोजन किया गया.

सभी मित्रों ने एक दूसरे की निःस्वार्थ भाव से मदद करने की शपथ ली. इस अवसर पर क्लब के दीपक पूजा माहेश्वरी, अनूप गुंजा करवा, अनूप सविता मूंदड़ा, विकास मोनिका माहेश्वरी, विपिन पूजा बागला, मधुरम् गामिनी राठी, मनोज इंदु राठी, कमल वंदना झंवर, आदित्य आरती मूंदड़ा, उज्ज्वल प्रीति चांडक, तरुण उजला पेड़ीवाल, रवि मेघा राठी, संकेत गरीमा बाहेती, प्रकाश प्रीति लखोटिया आदि सदस्य उपस्थित थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News