इंदौर
आज से इंदौर शहर में लगेगा 3 दिनों तक पंडोखर सरकार का दिव्य दरबार
sunil paliwal-Anil paliwal
इंदौर :
पंडोखर सरकार का दिव्य दरबार इंदौर शहर में लगने वाला है। आज दिनांक 9 से 11 जून तक पंडोखर सरकार का दिव्य दरबार लगेगा और रोजाना पंडोखर सरकार भक्तों का पर्चा लिखकर उनकी मन की बात बताएंगे। दिव्य दरबार लगने से एक दिन पहले ही पंडोखर सरकार इंदौर पहुंचे और वहां से मीडिया से बात करते हुए सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने लव जिहाद और ओडिशा रेल हादसे पर अपनी बात तो कही ही साथ ही साथ पर्चा लिखने वालों को सलाह भी दी।
दौर पहुंचे पंखोडर सरकार से जब मीडिया ने आजकल पर्चा लिखने वालों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि आज के समय में ऐसे 506 लोग हैं जो अलग-अलग जगह दरबार लगा रहे हैं। बैगन बेचने वाला भी आज पर्चा लिखता है, लेकिन पर्चा लिखने वालों को मेरी सलाह है कि लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ ना करें। क्योंकि जब लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ होता है तो व्यक्ति टूट जाता है, वह आपकी आस्था के चलते हर वो रास्ते पर चलता है जो रास्ता आप उसे बताते हैं। कृपया संत समाज का सर ना झुकने दें।