इंदौर

श्री चारभुजानाथ मंदिर में आज व्यास परिवार की ओर से दीपमाला का आयोजन

Anil bagora_Lalit paliwal
श्री चारभुजानाथ मंदिर में आज व्यास परिवार की ओर से दीपमाला का आयोजन
श्री चारभुजानाथ मंदिर में आज व्यास परिवार की ओर से दीपमाला का आयोजन

●  शास्त्री जी श्री भरत जी दवे एवं जुगलकिशोर जी बागोरा एवं भजनों की प्रस्तुति देने वाले भक्तों का भी होगा सम्मान 

इंदौर । श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर कार्यकारिणी सदस्य श्री शिवलाल पुरोहित एवं श्री जेआर पालीवाल (वकील साहब) ने पालीवाल वाणी को बताया कि आज दिनांक 30 नवंबर 2020 को श्री चारभुजा मंदिर परिसर में पूर्णिमा के अवसर दीपमाला का आयोजन पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री गोपीलाल पिता ब्रह्मलीन श्री ओंकारलाल जी व्यास (ग्राम. नांदुड़ा) की ओर से लगातार छठे वर्ष में की उपलब्धि पर दीपमाला श्री गोपीलाल जी व्यास अपनी ब्रह्मलीन पूजनीय माता श्री अमृता बाई व्यास की स्मृति में किया जा रहा है। आपं सभी समाज जनों से सादर अनुरोध है कि आज कार्तिक मास के पर्व पर दीपमाला में आवश्यक रूप से समय का ध्यान रखते हुए पधारे। आज समय शाम 6 : 00 से रात्रि 9ः00 बजे तक भजन कीर्तन के बाद आरती एवं प्रसाद वितरण एवं शास्त्री जी श्री भरत जी दवे एवं जुगलकिशोर जी बागोरा एवं भजनों की प्रस्तुति देने वाले भक्तों का भी सम्मान किया जाएगा। आप सभी से विशेष अनुरोध है कि शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के तहत मास्क पहनकर दीपमाला के आयोजन में आप सभी सादर समाज जन पधारें।    

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Anil bagora_Lalit paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News