इंदौर
कोरोना की रफतार घोड़े जैसी दौड़ रही है इंदौर में : 279 पॉजिटिव के साथ लगातार तीसरा दोहरा शतक
Sunil Paliwal-Anil Bagoraइंदौर । इंदौर (Indore) में सर्वाधिक रिकार्ड तोड संक्रमित मरीजों के बाद कल एक बार सितंबर 2020 की शुरूआत दोहरा शतक के लगने से शहरवासियों बेफ्रिकर होकर बाजारों में मस्ती कर रहे है, वही लगातार तीसरा पॉजिटिव शतक लगने से प्रशासन को चिंता में डाल रखा है कि इतनी चाकचौबंद व्यवस्था आखिर कहा फैल हो रही है, किसी भी अधिकारी को समझने में नहीं आने से अभी राहत वाली खबर जनता को नहीं मिल पा रही है। जिसके कारण आम जनता को चिंताए और बढ़ गई। क्योंकि राजनीतिक दलों के नेताओं ने इंदौरवासियों को बेहाल छोड़ कर उपचुनाव की तैयारियों में लग गए है, जिसके चलते अपने आप को नेताजी बोलने वाले मौन की स्थिति में नजर आ रहे है।
प्रभारी सीएमएचओ डॉ. पूर्णिमा गाडरिया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 3 सितंबर 2020 बुधवार को 279 नए संक्रमित पॉजिटिव मामले सामने आए है। वही रिपीट पॉजिटिव सैंपल की संख्या 13 रही। कल प्राप्त किए गए कुल सैंपल संख्या 867 हैं। जिसमें से कल टेस्ट किए कुल सैंपल की संख्या 3264 रही। जिनमें से कुल 2972 नेगेटिव सैंपल की संख्या रही। इसके साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 14031 हो गई है। कल पाँच जनों की मौत हो गई। कल तक कुल 411 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी हैं। कल 163 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। जिससे कल तक कुल 9660 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है, साथ ही कल 15 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है। जिससे कल तक की कुल क्वारेटाइन व्यक्तियों की संख्या 6196 हो गई, वही अभी तक प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट की संख्या 225676 हो गई हैं। संक्रमित मरीजों का आंकडे अगस्त माह में लगातार शतक के बाद शतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ा वही सितंबर की शुरूआत ही दोहरा शतक लगाने से संक्रमित मरीजों ने लगातार तीसरा शतक लगाकर आज तक का रिकार्ड तोड़ा। प्रशासक, राजनीति और व्यापारीयों की और से साफ लापरवाही साफ झलक रही है। इंदौर प्रशासन और नेताओं की लड़ाई में जनता बेहाल हो रही है। Indore Corona Update MP (फोटो फाईल)
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406