इंदौर
इंदौर में कोरोना अपडेट : 542 नए संक्रमित मरीज मिले वही 5033 निगेटिव सेम्पल, कल तक कुल मौते 763 हुई
Sunil Paliwal-Anil Bagoraइंदौर । (विवेक कुशवाह...✍️) सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिया की रिपोर्ट के अनुसार दिनांक 30 नवंबर 2020 सोमवार को इंदौर में 543 नए संक्रमित पॉजिटिव मामले सामने आए वही दुसरे सप्ताह भी लगातार 500 से अधिक संक्रमित मरीज आने के बाद भी इंदौर वाले लापरवाह बने हुए है, चुंकि हालत तो चुनाव के पहले भी बिगड़े थे लेकिन मामले समाने नहीं आ रहे थे, चुनाव जैसे ही खत्म हुए उसके बाद फिर से आंकड़े चौंकाने वाले समाने आ रहे है, बुद्विजीवियों को कहना है कि प्रशासन की लापरवाही और जनता की ढिलाई ने पुरे शहर में संक्रमण फैला दिया। कल 5617 टेस्ट किए गए सैंपल जांच संख्या, पीसीआर सैंपल संख्या 3473 है। निगेटिव सेम्पल टेस्ट 5033 के साथ इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की अब तक संख्या 42691 हो गई है। साथ ही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 34 है। कल तक कुल 763 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 4594 हो गई है। 245 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे कल तक कुल 37334 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है। वही कल तक सेम्पल रिपोर्ट 5132289 तक पहुंच गई। जनता से अनुरोध है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुंह पर मास्क लगाकर बाहर लिकले, सामुहिक आयोजन से दुरी बना कर चले...आज है तो कल है, की तर्ज पर शासन के निर्देशानुसार गाइडलाइन का पालन करें।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Anil bagora-Sunil paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406