इंदौर
इंदौर में कोरोना की दौड़ जारी : सर्वाधिक 396 संक्रमित मरीजों का रिकार्ड : लगातार दसवां तीसरा शतक लगा
Sunil Paliwal-Anil Bagoraइंदौर । प्रभारी सीएमएचओ डॉ. पूर्णिमा गाडरिया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 17 सितंबर 2020 गुरूवार को सर्वाधिक 396 नए संक्रमित पॉजिटिव मामले सामने आए है। वही रिपीट पॉजिटिव सैंपल की संख्या 10 रही। कल प्राप्त किए गए कुल सैंपल संख्या 1184 हैं। जिसमें से कल टेस्ट किए कुल सैंपल की संख्या 3153 रही। जिनमें से कुल 2744 नेगेटिव सैंपल की संख्या रही। इसके साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 18717 हो गई है। Indore Corona Update MP कल फिर 6 जनों की मौत हो गई। कल तक कुल 485 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी हैं। कल 180 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। जिससे कल तक कुल 14050 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है, साथ ही कल 7 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है। जिससे कल तक की कुल क्वारेंटाइन व्यक्तियों की संख्या 6368 हो गई, वही अभी तक प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट की संख्या 264652 हो गई हैं। संक्रमित मरीजों का आंकडा सितंबर की शुरूआत ही दोहरा शतक बनने से संक्रमित मरीजों ने सतत् आठवां दोहरा शतक लगा चुके है। उसके बाद लगातार दसवां तीसरा शतक लगा जिसके चलते आज तक के सारे पुराने रिकार्ड ध्वस्त हो रहे है। वही कल संक्रमित मरीजों का लगातार दसवां तीसरा शतक लगाया...उसके बाद भी प्रशासक, राजनीति और व्यापारियों की और से साफ लापरवाही साफ झलक रही है। इंदौर प्रशासन और नेताओं की लड़ाई में जनता बेहाल हो रही है। प्रशासन से लॉकडाउन लगाकर इंदौर का सुरक्षा मुहैया कराएं...ऐसी चर्चा इंदौर में आम होने लग गई है। प्रशासन को भी जनता का ध्यान देखते हुए शीघ्र ही ठोस कार्यवाही करते हुए कठोर निर्णय लेना चाहिए...। शहरवासी अब एक-दुसरे से पूछ रहे है कि आखिर प्रशासन चाहता क्या है...जिसका जवाब किसे के पास फिलहाल किसी के पास नहीं है। Indore Corona Update MP (फोटो फाईल)
● पालीवाल वाणी ब्यूरों- Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406