इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती रुकमा देवी बागोरा का श्रीजी शरण
sunil paliwal-Anil paliwalइंदौर : श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य श्री सुरेश भोलीराम जी दवे ने पालीवाल वाणी को बताया कि वरिष्ठ मातृशक्ति समाजसेविका श्रीमती रुकमा देवी धर्मपत्नी ब्रह्मलीन श्री शंकरलाल जी बागोरा (ग्राम. सुंदरचा-काडा) का कल दिनांक 6 दिसंबर 2022 को इंदौर में निधन हो गया हैं. जिनकी अतिम यात्रा कल दिनांक 6 दिसंबर 2022 को दोपहर 4 : 00 बजे निज निवास 38, अंलकार पेलेस, अन्नपूर्णा रोड़ इंदौर, मध्य प्रदेश से रामबाण मुक्तिधाम पर दाह संस्कार संपन्न हुआ.
आप सर्वश्री राधेश्याम बागोरा की पूज्यनीय माताजी एवं पवन बागोरा की दादीजी थी.