इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ मातृशक्ति श्रीमती जमना देवी जोशी का निधन : अंतिम यात्रा कल
sunil paliwal-Anil Bagoraइंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मलीन श्री मोहनलाल जी जोशी (ग्राम. बिज़नोल) की धर्मपत्नी श्रीमती जमनादेवी जोशी का आज दिनांक 12 जून 2024 को निधन हो गया है. जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 13 जून 2024 को सुबह 10.00 बजे निज निवास EW-72, स्कीम नं. 94 (बंगाली चौराहा के पास) इंदौर, मध्य प्रदेश से रामबाग मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री प्रफुल्ल जोशी की पूज्यनीय माता जी एवं चन्द्रप्रकाश जोशी श्यामसुंदर जोशी, मुकेश जोशी की भाभीजी तथा गोविंद जोशी की बड़ी माताजी, श्री रमेश जी बागोरा व स्व. श्री गजेन्द्र जी पुरोहित, स्व. श्री योगेन्द्र जी, स्व. श्री भूपेश जी और श्री रवि जी, श्री गोपाल जी, श्री कपिल जी की सासूजी माँ थी.
उक्त जानकारी समाजसेवी श्री नानालाल जोशी (ग्राम. बिजनोल) एवं श्री रमेश नंदकिशोर जी बागोरा (ग्राम. सुंदरचा) ने पालीवाल वाणी को दी.