इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज के मृदुभाषी श्री मांगीलाल जोशी का दुखद निधन
Anil bagora, Sunil paliwalइंदौर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के मृदुभाषी श्री मांगीलाल पिता ब्रह्मलीन आगूलाल जी जोशी (ग्राम. टाडावाडा) का कल दिनांक 26 नवंबर 2021 को हो गया. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 27 नवंबर 2021 को सुबह 9 : 00 बजे निज निवास जीत नगर, बिलावली इंदौर, मध्य प्रदेश से मोक्षधाम जाएगी. आप सर्वश्री भंवरलाल जोशी, हीरालाल जोशी का भतीजा एवं भीमशंकर जोशी, कन्हैयालाल जोशी, दुर्गाशंकर जोशी के बड़े भ्राताश्री तथा भुपेश जोशी, कमलेश जोशी के पूजनीय पिताजी थे. उक्त जानकारी पालीवाल शिक्षा समिति के सचिव श्री हरलाल पालीवाल एवं श्री केशुलाल पालीवाल-पत्रकार ने पालीवाल चाणी को दी.