इंदौर
अस्थि संचय कार्यक्रम कल : श्री शंकरलाल जोशी
Paliwalwani
इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री शंकरलाल पिता गोवर्धन जी जोशी (गांव. उथनोल) का दिनांक 1 जूलाई 2020 गुरूवार को इंदौर में निधन हो गया था। जिनका अंस्थि संचय का कार्यक्रम कल दिनांक 4 जुलाई 2020 शनिवार को सुबह 7.30 बजे निजि निवास 75, कमला नेहरू नगर, इंदौर से प्रस्थान एवं 8.00 रामबाग मुक्तिधाम इंदौर पर रखा गया है। उक्त जानकारी श्री मुकेश जोशी (उथनोल) ने पालीवाल वाणी को दी।
● शोकाकुल परिवार : जितेन्द्र जोशी एवं जोशी परिवार उथनोल
● निजि निवास : 75, कमला नेहरू नगर, इंदौर
www.paliwalwani.com





