इंदौर

भाजपा नेता गोविंद मालू ने निरुत्तर राहुल गांधी पर फिर दागे दस प्रश्न

Paliwalwani
भाजपा नेता गोविंद मालू ने निरुत्तर राहुल गांधी पर फिर दागे दस प्रश्न
भाजपा नेता गोविंद मालू ने निरुत्तर राहुल गांधी पर फिर दागे दस प्रश्न

इंदौर : भाजपा नेता और खनिज विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष श्री गोविन्द मालू ने भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गाँधी से आज फिर दस प्रश्न पूछकर देश के लिए उत्तर चाहा हैं.

1. भारतीय लोकतंत्र पर अगर कोई काला धब्बा हैं, तो वह है आपकी दादी इंदिराजी द्वारा देश में लगाया गया आपातकाल. उस दौरान आमजन को कितनी यातनाएं दीं गई थी, उनको याद करके आज भी रोंगटे खडे हो जाते हैं. उस हिटलरी कृत्य की माफ़ी क्यों नहीं मांग रहे आप?

2. देश भर में लव जिहाद चरम पर है, श्रद्धा वालकर, निकिता तोमर, निधि,अंकिता के साथ दुष्कर्म वहशियाना कृत्य और सिवनी के वहशी सलीम के कारनामों पर क्यों कुछ नहीं बोलते? क्या श्रद्धा के 35 टुकड़ों को आपकी यात्रा जोड़ पाएगी?

3. आपके नाना ने गाँधीजी की हत्या के दिन केंद्र के पास इनपुट होते हुए, उनकी सुरक्षा में फेरबदल क्यों किया? कपूर कमीशन के इन तथ्यों पर भी प्रकाश डालें.

4. आपके स्वर्गीय पिता देश के प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों की फाँसी से माफ़ी की याचिका फाइल आपकी सरकार के गृह मंत्री ने 5 साल तक अपने ड्रावर में क्यों पटके रखी?

5. सावरकरजी के परपोते रंजीत सावरकर के कथन, कि गाँधीजी की हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल एक कॉंग्रेस नेता ने दी थी?पर मौन क्यों साध लेते हैं?

6. हम राहुल गाँधी को देशद्रोही नहीं मानते लेकिन राहुल गाँधी 18 नवम्बर 2018 को इंग्लैंड के “कैंट” में “सेफ लेडीज़ होम” में आई.एस.आई.के पूर्व डी.जी.असीम मुनीर से क्या कुशलक्षेम पूछने मिले थे या कोई शादी का रिश्ता तय करने ? या सौजन्यतावश ? देशद्रोह की धारा कानून समाप्त करने का वादा कांग्रेस ने किया है क्यों ? यह देश जानना चाहता हैं.

7. पाकिस्तान की भाषा बोलने वाले प्रो.तारिक़ हमीद क़ारा को कांग्रेस में किसने शामिल किया ? पाँच लाख कश्मीरी पंडितों का पलायन, अत्याचार और बलात्कार किसके शासनकाल में हुआ ?

8. क्या आपने ने अमेरिकी राजदूत के समक्ष 8 मार्च 2013 को नहीं कहा था कि भारत के लिए इस्लामी चरमपंथियों की तुलना में हिन्दू चरमपंथी ज्यादा घातक हैं ? 

9. इस्लामी प्रचारक ज़ाकिर नाईक के तार ’हाफ़िज़ सईद’ से जुड़े हैं। क्योंकि, दोनों रत्नागिरी महाराष्ट्र के थे यह जानकारी 2006 के अक्टूबर में मुम्बई पुलिस ने दी फिर उसके ’पीस टीवी’ की अनुमति किसकी सरकार ने दी और 2012 में उन्हें दिग्विजयसिंह ने शांति दूत कैसे बताया ?

10. यू.पी.ए. सरकार के दौरान 29 दिसम्बर 2009 से 04 अक्टूबर 2013 के बीच 9 अमूल्य वैज्ञानिक और 2 रिसर्च फैलो वैज्ञानिकों की हत्या रहस्यमय तरीके से हुई थी कैसे और क्यों? सरकार ने उनकी इन मौतों की सामान्य पुलिस जाँच की और अप्राकृतिक मौत करार दे दिया. इसकी विशेष जाँच क्यों नहीं करवाई? क्या यह भारत के शोधकर्ता वैज्ञानिकों की षड्यंत्रपूर्वक, नियोजित हत्या नहीं होकर सतही तौर पर अप्राकृतिक मौत कहकर इनकार योग्य था? यह वैज्ञानिक भारत के लिए महत्वपूर्ण शोध में लगे थे. इनकी हत्या की जिम्मेदारी तत्कालीन कांग्रेस सरकार की नहीं थी क्या?

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News