इंदौर
अस्थि संचय : श्री भरत दवे का आकस्मिक निधन, अस्थि संचय कार्यक्रम कल
Paliwalwaniइंदौर :
पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर के समाजसेवी श्री भरत दवे पिता स्व.श्री विजयशंकर जी दवे (ग्राम ब्राह्मण टूकड़ा) का दिनांक 25 सितंबर 2023 सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया था, जिनका अस्थि संचय कार्यक्रम कल दिनांक 28 सितंबर 2023, गुरुवार को सुबह 07:30 बजे रामबाग मुक्तिधाम, इंदौर पर रखा गया है.
शोक बैठक दिनांक 28 सितम्बर से 4 अक्टूबर 2023 तक प्रतिदिन 4 से 6 बजे तक निवास स्थान 3121 ई सुदामा नगर, गोपुर चौराहे रिंग रोड पर रखी गयी है.
आप सर्वश्री कृष्णकांत दवे, गोपाल दवे, पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर के पूर्व अध्यक्ष श्याम दवे, ललित दवे, ललित दवे, नरेंद्र दवे, अशोक दवे, सुभाष दवे, अनिल दवे, सुमित दवे के भाई एवं ऐश्वर्य दवे, रितिक दवे के पूजनीय पिताजी, रोहित बागोरा के मामाजी एवं जगदीश बागोरा के साले साहब थे.