इंदौर

पालीवाल समाज के श्री पवन जोशी एवं श्री चंद्रप्रकाश पुरोहित अधिवक्ता को विजय बनाने के लिए अपील : आज मतदान

Sunil paliwal-Anil bagora
पालीवाल समाज के श्री पवन जोशी एवं श्री चंद्रप्रकाश पुरोहित अधिवक्ता को विजय बनाने के लिए अपील : आज मतदान
पालीवाल समाज के श्री पवन जोशी एवं श्री चंद्रप्रकाश पुरोहित अधिवक्ता को विजय बनाने के लिए अपील : आज मतदान

इंदौर :

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ के निर्वाचन 2023-24, आज दिनांक 22 नवबंर 2023 बुधवार को संपन्न होने जा रहें हैं. ऐसे में आपका स्नेह एवं साथ की हमें आवश्यकता हैं. आप अपना मतदान करने जरूर पधारें. मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के होने वाले निर्वाचन में श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के दबंग अभिवक्ता श्री चंद्रप्रकाश पुरोहित के सीरियल नंबर 1 प्रथम वरीयता एक पर अपना अमूल्य मत देकर भारी मतों से विजय बनाने के लिए इंदौर शहर के सम्मानिय अभिभाषकों से पालीवाल समाज से जुड़े अधिवक्तागण एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकरियों ने सादर अपील करते हैं. साथ ही अध्यक्ष पद के उम्मीद्ववार श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के दबंग अभिवक्ता श्री पवन जोशी को भारी बहुत से विजय बनाएं. 

● पालीवाल वाणी समाचार पत्र 

● इंदौर मेरी पहचान 

● पालीवाल समाज के सम्मानिय सदस्यगण

● पालीवाल गौरव पत्रिका

● पालीवाल न्यूज

● संस्था दवे ग्रुप     

● पालीवाल जय अंबे ग्रुप              

● श्री गुटकेश्वर महादेव भक्त मंडल

● लक्ष्मीनारायण मंडल

● पालीवाल सोशल ग्रुप

● श्री सांवरिया रामायण मंडल 

● पालीवाल रामायण मंडल

● जय मेवाड़ रामायण मंडल

●  पालीवाल सखी 

● सांई ज्योति फाउंडेशन 

● मुकेश उपाध्याय मित्र मंडल 

● संस्था प्रयास

● चारभुजा भक्त मंडल 

● श्रीराम जीम खजराना

● माँ कालका गरबा मंडल 

● रिद्धिसिध्दी गणेश मंडल

● मेवाड सांस्कृतिक मंच

● संस्था ब्राह्मण परिवार

● पालीवाल बंधु 

पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil paliwal-Anil bagora...✍

▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News