इंदौर

एरोड्रम थाना इंदौर ने 35 लोगों को ने पकड़ा : घरों में रहने की अपील : टीआई श्री अशोक पाटीदार

Sunil paliwal-Anil bagora
एरोड्रम थाना इंदौर ने 35 लोगों को ने पकड़ा : घरों में रहने की अपील : टीआई श्री अशोक पाटीदार
एरोड्रम थाना इंदौर ने 35 लोगों को ने पकड़ा : घरों में रहने की अपील : टीआई श्री अशोक पाटीदार

इंदौर। कोरोनावायरस से बचाव के लिए लगाए गए कर्फ्यू का उल्लंघन कर सड़कों पर घूमते 35 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। गुरुवार सुबह एरोड्रम क्षेत्र में पुलिस ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। पकड़े गए लोगों में महिलाएं भी शामिल है। यशवंत रोड पर पुलिस ने एक युवती से उसकी गाड़ी की हवा निकलवाई। एरोड्रम थाना क्षेत्र में कोरोना वायरस के 24 पॉजिटिव मरीज मिलने से इस क्षेत्र में कर्फ्यू सख्त कर दिया गया है। गली-मोहल्लों में पुलिस बल तैनात है जो लोगों को घरों में रहने की सलाह दे रही है। गुरुवार सुबह एरोड्रम थाने के टीआई श्री अशोक पाटीदार अपने दल के साथ गश्त पर निकले। इस दौरान छोटा बांगड़दा, कालानी नगर आदि क्षेत्रों में बेवजह सड़कों पर घूम रहे 35 लोगों को पुलिस ने पकड़ा। पकड़ाए गए लोगों में महिलाएं भी शामिल है। इन सभी को थाने लाया गया और धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई। इसके अलावा यशवंत रोड पर पुलिस ने स्कूटी सवार एक युवती को रोका। युवती से जब घर से निकलने का कारण पूछा तो वह जवाब नहीं दे सकी इस पर वहां तैनात महिला पुलिसकर्मी ने युवती से खुद उसकी गाड़ी की हवा निकलवाई और बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायद दी। गौरतलब है कि बुधवार को भी पुलिस ने बेवजह बाहर घूम रहे 50 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत केस दर्ज किया था।

● एक किमी पीछा कर कार सवार दो युवकों को पकड़ा

पिछले दिनों सुपर कॉरिडोर पर पुलिस को देखते ही भागने वाले कार सवार दो युवकों को पुलिस ने एक किमी पीछा कर पकड़ा था। एरोड्रम टीआई ने बताया कि सोमवार रात 12 बजे पुलिस ने हितेंद्र चावड़ा (हातोद) और उसके दोस्त भरत तंवर निवासी छोटा बांगड़दा को गिरफ्तार किया। ये लोग रात को अपनी कार (एमपी-09 डब्ल्यूसी 1057) से सुपर कॉरिडोर पर जा रहे थे। हेड कांस्टेबल भोलाराम सोनवाने ने रोका, तो नहीं रुके और छोटा बांगड़दा की तरफ भाग निकले। आगे पुलिस की दो तरफ से घेराबंदी देख घबराहट में कार मिट्टी के ढेर पर चढ़ा दी। जब पुलिस ने पूछताछ की तो कुछ बता नहीं रहे थे। इस पर दोनों को थाने में लाकर गिरफ्तारी ली। काफी देर बाद उन्होंने बताया कि हितेंद्र की पत्नी की डिलीवरी हुई। उससे मिलने ही जा रहे थे। पुलिस को देख घबरा गए थे। पुलिस ने तस्दीक कर सुबह रिहा कर दिया।

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !! 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...

? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Email- paliwalwani2@gmail.com

09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News