Breaking News
39 साल की भाभीजी के पति को लोगों ने किया ट्रोल, तो झल्ला उठीं अभिनेत्री, बोलीं- दो तलाक हुए तो क्या, मैं भी तो... इंदौर के मिल मजदूरों के लिए खुशखबरी : 16 साल का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन मिलेंगे 425 करोड़ रुपए Sam Bahadur movie Star Cast : ‘सैम बहादुर’ के लिए विक्की कौशल ने लिए करोड़ों, फातिमा सना शेख को मिली महज इतनी फीस काल भैरव जयंती विशेष : कब है काल भैरव जयंती?, जानें तिथि, महत्व, कैसे प्रकट हुआ भगवान शिव का ये रौद्र रूप, काल भैरव कथा 2024 राशिफल : बृहस्पति होंगे मार्गी, इन तीन राशियों के लिए जबरदस्त होगा नया साल, चमक उठेगी किस्मत
Friday, 01 December 2023

देश-विदेश

चीन में हाहाकार : चीन में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले : फुटपाथ तक मरीजों की लाइनें लगी

16 December 2022 01:31 AM Paliwalwani
मरीजों,कोरोना,नियमों,मामले,बीजिंग,वायरस,सरकार,क्लीनिक,इंतजार,कोविड,प्रदर्शन,लोगों,मुश्किल,राजनयिक,फुटपाथ,outcry,china,corona,virus,cases,increasing,rapidly,patients,queue,pavement

बीजिंग : पूरी दुनिया को कोरोना वायरस का कभी न भूलने वाला दर्द देने वाला चीन आज खुद अपनी पैदा की हुई इस बीमारी के कहर से जूझ रहा है। पूरे देश में कड़े कोविड प्रतिबंध लगाने के बाद देश में प्रदर्शन शुरू हो गए थे, जिसके चलते सरकार को नियमों में ढील देने के लिए मजबूर होना पड़ा था। नियमों में ढील के बाद अब देश के कई इलाकों में मामले इतनी तेजी से बढ़े हैं कि मरीजों को ढंग से इलाज तक नहीं मिल पा रहा है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेज बुखार वाले लोग क्लीनिक के बाहर इंतजार करते देखे जा रहे हैं। अधिकांश अपार्टमेंट ब्लॉक में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इस वायरस की चपेट में आने से बचना लोगों के लिए मुश्किल साबित हो रहा है। यहां तक कि चीनी विदेश मंत्रालय के अधिकारी, बीजिंग स्थित राजनयिक हों और पत्रकार तक वायरस की चपेट में आ चुके हैं और मामला बद से बदतर होता जा रहा है।

फुटपाथ तक मरीजों की लाइनें लगी

कड़े कोविड प्रतिबंधों के खिलाफ लोगों के प्रदर्शन के लिए एक चीनी राजनयिक ने ‘विदेशी ताकतों’ को दोषी ठहराया है। चीन के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि बीजिंग और कुछ अन्य शहरों में क्लीनिक में मरीजों की भीड़ है और फुटपाथ तक मरीजों की लाइनें लगी हुई हैं। लोग कड़ाके की ठंड में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि कई लोग अपनी कारों में और क्लीनिक के बाहर पार्किंग में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। 

खुल गई चीन की पोल, यू टर्न लेना कहीं पड़ न जाए महंगा

कोरोना नियमों को लागू रखने के बाद चीनी सरकार ने यू टर्न लिया लेकिन ऐसा करते ही वहां हालात और भी खराब हो गए हैं। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और कितने मरीज सामने आ रहे हैं इसको ट्रैक करना मुश्किल हो गया है। पूरे चीन में इस कदर मामले फैल गए हैं कि उन पर नजर रखना असंभव हो गया है। चीन में दवाएं खत्म हो रही हैं। हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों की बाढ़ आ गई है। कई डॉक्टर्स कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद वह इलाज कर रहे हैं। लॉकडाउन में ढील के साथ संक्रमण की नई लहर फैलने की आशंका भी बढ़ गई है। नियमों में छूट देने के बाद जिस प्रकार तेजी से मामले बढ़ रहे हैं उससे ऐसी आशंका जताई जा रही है कि एक बार फिर सरकार को कहीं यू टर्न न लेना पड़े।

Image Source : AP FILE

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News