चित्तौड़गढ़
श्रीमती लीला बाई जोशी का श्रीजी शरण
नाना जोशीआमली (राज.)। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी आमली की समाजसेविका श्रीमती लीलाबाई शंकरलाल जोशी का आज श्रीजी शरण हो गया। आपकी अंतिम यात्रा सुबह 11 बजे निवास स्थान से आमली, राजस्थान मुक्तिधाम जावेगी।
आप श्री भंवरलाल मेघराज जोशी (ग्राम. बिजनोल) गंगानगर इंदौर वालों की पूज्जनीय बहन थी। आपके निधन पर पालीवाल वाणी समुह, श्री मामादेव जी मंडल सहित समस्त पदाधिकारी साथीगण,विभिन्न संगठनों ने श्रद्वाजंलि अर्पित करते हुए श्री चारभुजानाथ जी से प्रार्थना करते है कि दिवंगत आत्मा का परम शांति एवं जोशी परिवार को यह दुःख सहन करने का संबल प्रदान करें।
www.paliwalwani.com
पालीवाल वाणी ब्यूरों से नाना जोशी