भोपाल

7th pay commission salary : 48 हजार स्थाई कर्मियों को मिलेगा, कर्मचारियों की सैलरी सीधे 8 से 10 हजार रुपए बढ़ जाएगी : जल्द बढ़ेगा महंगाई भत्ता

Paliwalwani
7th pay commission salary : 48 हजार स्थाई कर्मियों को मिलेगा, कर्मचारियों की सैलरी सीधे 8 से 10 हजार रुपए बढ़ जाएगी : जल्द बढ़ेगा महंगाई भत्ता
7th pay commission salary : 48 हजार स्थाई कर्मियों को मिलेगा, कर्मचारियों की सैलरी सीधे 8 से 10 हजार रुपए बढ़ जाएगी : जल्द बढ़ेगा महंगाई भत्ता

मध्यप्रदेश सरकार सातवां वेतनमान देने की तैयारी में

भोपाल :

7th pay commission salary प्रदेश में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होना है, जिसके चलते सरकार सभी वर्गों के लोगों को खुश करने की कवायद में जुटी हुई है। जहां एक ओर सरकार ने प्रदेश की बहनों को खुश करने के लिए लाडली बहना योजना शुरू की है तो अब खबर आ रही है कि सरकार सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रही है। जी सरकार जल्द ही सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी करने जा रही है।

7th pay commission salary मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार सरकारी कर्मचारियों को जल्द ही 7वें वेतनमान की सौगात देने वाली है। बताया जा रहा है कि सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों की सैलरी सीधे 8 से 10 हजार रुपए बढ़ जाएगी। 7वें वेतनमान का लाभ प्रदेश 48 हजार स्थाई कर्मियों को मिलेगा। ये वो कर्मचारी हैं जो दैनिक वेतनभोगी से नियमित कर्मचारी बनें हैं।

जल्द बढ़ेगा महंगाई भत्ता

वहीं, खबर ये भी है कि मई में राज्य के लाखों अधिकारियों कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ने वाला है। इसको लेकर तैयारियां हो चुकी है। इस फैसले के बाद एमपी के कर्मचारियों का डीए भी केन्द्र के समान 38% से बढ़कर 42% हो जाएगा। इसे 1 जनवरी से लागू किया जा सकता है, ऐसे में 4 महीने का एरियर भी दिया जाएगा। हालांकि अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। इसका लाभ प्रदेश के 7 लाख कर्मचारियों को होगा और सैलरी में बंपर उछाल देखने को मिलेगा।

इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया हैं. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंजूरी के बाद इसे कैबिनेट में ले जाया जाएगा. वित्त विभाग ने प्रस्ताव में एरियर और नियमितीकरण पर फिलहाल कोई बात नहीं की गई हैं. अक्टूबर 2016 में इन्हें नियमितीकरण के समय छठवां वेतनमान दिया गया था.

ये है प्रस्ताव :

अकुशल स्थाई कर्मी (चतुर्थ श्रेणी) वेतनमान मूल वेतन महंगाई भत्ता कुल वेतन छठवां :

7000 14840 (212 प्रतिशत) 21,840 सातवां 21,840 8299 (38प्रतिशत) 30,192 

अर्द्धकुशल स्थाई कर्मी (तृतीय श्रेणी) छठवां :

7,500 15,900 (212प्रतिशत) 23,400 सातवां 23,400 8,892 (38प्रतिशत) 32,292

कुशल स्थाई कर्मी (तृतीय श्रेणी) छठवां :

8000 16,960 (212प्रतिशत) 24,960 सातवां 24,960 9,685 (38प्रतिशत) 34,445

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News