ऑटो - टेक
BSNL Recharge Plan : 40 दिन तक पाएं रिचार्ज से छुट्टी, BSNL लाया रोजाना 2 जीबी डेटा वाला सबसे सस्ता प्लान, सोच में पडे Jio यूजर्स!
PushplataBSNL Recharge Plan: टेलिकॉम सेक्टर में कई ऐसी कंपनियां हैं जो यूजर्स को अपनी तरफ खींचने के लिए कई तरह के रिचार्ज प्लान्स को उपलब्ध करा रही हैं। इनमें से एक BSNL के प्लान है, जिसमें आपको कई बढ़िया प्लान उपलब्ध मिल रहे है। इनकी कीमत 198 और 251 रुपये की मिलती है। यह उन यूजर्स के लिए बढ़िया है जिन्हें ज्यादा डाटा चाहिए।
BSNL के DATASTV_198 Plan Detail
जिन को ज्यादा डेटा चाहिए उन लोगों के लिए 198 रूपये वाला प्लान एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। जिसमें आपको हर दिन 2 जीबी का डाटा दिया जा रहा है। जिसकी इंटरनेट की स्पीड घटकर 40 Kbps की रह जाएगी। यानी टोटल आपको 80 जीबी का डेटा मिलता है। इस प्लान के वैलिडिटी की बात करें तो यह प्लान आपको 40 दिन की मिलती है। अन्य बेनिफिट की बात करें तो आपको बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर्स को लोकधुन दी की सुविधा दी जाती है। साथ ही इसमें Arena Mobile Gaming Service भी उपलब्ध कराई जाती है।
BSNL 251 Plan Detail
BSNL का यह 251 रूपये वाला प्लान खासतौर पर उनके लिए पेश किया गया है जो घर से ऑफिस का काम कर रहे हैं जिनको ज्यादा इंटरनेट चाहिए। इसमें आपको कुल 70 जीबी डाटा मिल रहा है और इसकी वैलिडिटी की बात कर रहे तो इसकी वैलिडिटी 28 दिनों तक की है। इस प्लान में आपको कॉलिंग या एसएमएस जैसे कोई सुविधा नहीं मिलेगी। लेकिन इसमें आपको Zing ऐप का एक्सेस भी मिलता है।
BSNL 18 Rupees Plan Detail
ये बीएसएनएल का सबसे सस्ता प्लान है जो 18 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज पैक है। जो 2 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और हर दिन 1 जीबी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है। अगर इसकी डेटा लिमिट खतम हो जाएं तो इसकी स्पीड लिमिट घटकर 80kbps की हो जाती है।
75 Rupees Recharge Plan Detail
इस रिचार्ज प्लान में आपको 200 मिनट तक लोकल और नेशनल कॉल करने को मिलता है। जो 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2GB मोबाइल डेटा के साथ आता है। साथ ही आपको इस रिचार्ज पैक में पर्सनलाइज्ड रिंगबैक टोन (PRBT) मुफ्त में मिलता है। अगर आप इनका फायदा उठाना चाहते हैं तो आप बीएसएनएल के वेबसाइट पर जाकर प्लान को चेक कर इन ऑफर को देख लें सकते है।