ज्योतिषी

आज का राशिफल : 17 नवंबर 2021 - जाने कैसा रहेगा आपका आज का दिन

Paliwalwani
आज का राशिफल : 17 नवंबर 2021 - जाने कैसा रहेगा आपका आज का दिन
आज का राशिफल : 17 नवंबर 2021 - जाने कैसा रहेगा आपका आज का दिन

मेष राशि : दैनिक राशिफल

आज के दिन व्यवसायिक स्थिति ठीक रहेगी, परन्तु प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम रहेगी. जीवनसाथी से दूरी बनी रहेगी. क्या न करें- आज बच्चों की सेहत को लेकर लापरवाही ना बरतें.

वृषभ राशि : दैनिक राशिफल

आज के दिन आपका स्वास्थ ठीक रहेगा. प्रेम एवं व्यापार की स्थिति काफी अच्छी है. आर्थिक मामले सुलझेंगे. यात्रा में लाभ होगा. क्या न करें- आज के दिन किसी भी तरह के अतिशय से बचें.

मिथुन राशि : दैनिक राशिफल

आज के दिन कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजय मिलेगी. शासन सत्ता पक्ष का साथ होगा. व्यवसायिक स्थिति अच्छी रहेगी. क्या न करें- आज पिता के स्वास्थ को लेकर लापरवाही ना बरतें.

कर्क राशि : दैनिक राशिफल

आज के दिन पूजा-पाठ में मन लगेगा. आप धार्मिक बने रहेंगे. यात्रा की भी स्थिति बनेगी. स्वास्थ की स्थिति अच्छी दिखाई दे रही है. क्या न करें- आज के दिन प्रेम में कलह से बचें.

सिंह राशि : दैनिक राशिफल

आज के दिन प्रेम एवं संतान की स्थिति अच्छी रहेगी. स्वास्थ आपका मध्यम रहेगा. व्यापारिक लाभ होगा. धनागमन होता रहेगा. क्या न करें- आज किसी तरह का कोई जोखिम ना लें.

कन्या राशि : दैनिक राशिफल

आज के दिन जीवनसाथी का साथ होगा. व्यापारिक लाभ होगा. स्वास्थ आपका ठीक रहेगा. प्रेम की स्थिति काफी अच्छी रहेगी. क्या न करें- आज किसी भी तरह की कठोर भाषा का प्रयोग ना करें.

तुला राशि : दैनिक राशिफल

आज के दिन प्रेम एवं व्यापार की स्थिति ठीक रहेगी. शत्रु भी आपके आगे नत्मस्तक होंगे. स्वास्थ आपका अच्छा रहेगा. क्या न करें- आज के दिन ननिहाल पक्ष की अनदेखी ना करें.

वृश्चिक राशि : दैनिक राशिफल

आज के दिन आपका स्वास्थ मध्यम रहेगा. व्यापार की स्थिति ठीक रहेगी. प्रेम एवं संतान का पूरा सहयोग मिलेगा. क्या न करें- आज भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें.

धनु राशि : दैनिक राशिफल

आज के दिन आपकी योजनाएं फलीभूत होंगी. भौतिक सुख सम्पदा में वृद्धि होगी. प्रेम एवं व्यापार की स्थिति काफी अच्छी है. क्या न करें- आज के दिन गृह कलह ना करें. ऐसा करना आप पर ही भारी पड़ सकता है.

मकर राशि : दैनिक राशिफल

आज के दिन व्यवसायिक सफलता मिलने का योग बन रहा है. अगर आज किसी तरह की शुरुआत करना चाहते हैं, तो कर लें. क्या न करें- आज के दिन पूंजी का निवेश ना करें

कुंभ राशि : दैनिक राशिफल

आज के दिन स्वास्थ पहले से बेहतर रहेगा. प्रेम एवं व्यापार की स्थिति काफी अच्छी रहेगी. पूंजी का निवेश रोक कर रखें. क्या न करें- आज जुबान को अनियंत्रित ना होने दें.

मीन राशि : दैनिक राशिफल

आज के दिन आप सितारों की तरह चमक रहे हैं. आपका सामाजिक कद बढ़ रहा है. सार्थक ऊर्जा का संचार होगा. प्रेम का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज खर्च की अधिकता ना करें.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News