आपकी कलम
बसपा बाहर -बात बनी...! : भूपेन्द्र ओझा
भूपेन्द्र ओझाभूपेन्द्र ओझा...✍️
राजस्थान में लोकसभा चुनाव बाद चूरु ओर धौलपुर जिलों को भी भाजपा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मंत्री मंडल में प्रतिनिधित्व मिलने के पूरे चांस है। राजस्थान में एक बार फिर बसपा के सभी दो विधायकों द्वारा बसपा से किनारा कर, सत्ताधारी पार्टी के साथ जुटने की कवायद की गई है। इससे चूरु ओर धौलपुर करौली लोकसभा चुनाव में भाजपा की स्थिति मजबूत होगी है।
सार्दुलपुर विधायक मनोज न्यांगली ने मुझ से फोन पर खास बातचीत में कहां, चर्चित चूरु लोकसभा चुनाव में सार्दुलपुर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार की रिकॉर्ड वोटों से जीत मिलेगी। विधायक मनोज न्यांगली ने बताया, महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में विश्वास कर मैं और भाभी से बसपा विधायक जसवंत गुर्जर ने शिवसेना शिंदे के साथ जाने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शीघ्र ही जयपुर राजस्थान का दौरा करने वाले हैं तथा एक समारोह में राजस्थान के दोनों बसपा विधायक जसवंत गुर्जर और मैं मनोज न्यांगली राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष को साड़ी बसपा विधायक जसवंत गुर्जर तथा सार्दुरपुर बसपा विधायक मनोज न्यांगली को राजस्थान में शिवसेना शिंदे विधायकों का दर्जा प्रदान करने का अनुरोध पत्र प्रदान करने वाले हैं।मैं चूरु लोकसभा चुनाव में प्रारंभ से भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र झांझरिया के समर्थन में चुनाव प्रचार करता रहा हूं।
भूपेन्द्र ओझा...✍️
चूरू जिले के सार्दुलपुर बसपा विधायक मनोज न्यांगली ने गुजरे विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस उम्मीदवार कृष्णा पूनिया को करीब 3 हजार से अधिक मतों से तथा धौलपुर जिले की बाड़ी बसपा विधायक जसवंत गुर्जर ने कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए भाजपा प्रत्याशी गिरिराज मंलिगा को रिकॉर्ड 27 हजार से अधिक मतों से पराजित कर कांग्रेस उम्मीदवार प्रशांत परमार की विधानसभा चुनाव 23 में जमानत तक जब्त कराई थी।
धौलपुर जिले में मौजूदा समय भाजपा का एक भी विधायक निर्वाचित नहीं हुआ है। चूरू जिले में चूरू विधानसभा सीट पर ही भाजपा विधायक हरलाल सहारण ही जीत हासिल कर सकें थे। प्रदेश में भाजपा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सरकार मंत्री मंडल में मौजूदा समय चूरु ओर धौलपुर जिले को प्रतिनिधित्व नहीं मिला हुआ है।
मैंने तीन चार दिनों में चूरुओर करौली धौलपुर लोकसभा चुनाव में भाजपा , कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने उम्मीदवारो के जीत हार के बाबत की जारही राजनैतिक कवायद,घटना क्रम समाचार में चूरु लोकसभा सीट पर सार्दुल पुर राजगढ़ बसपा विधायक मनोज न्यांगली के तथा करौली-धौलपुर लोकसभा चुनाव में धौलपुर जिले के बाडी विधानसभा क्षेत्र के बसपा विधायक जसवंत गुर्जर द्वारा चुनाव मैदान में बसपा प्रत्याशी के मौजूद होने के बावजूद भाजपा उम्मीदवार के पक्ष, समर्थन में चुनाव कार्य करने के संकेत दिए थे।
अब उस पर से पर्दा उठ गया और राजस्थान के दोनों विधायकों सार्दुलपुर विधायक मनोज न्यांगली ओर बाड़ी बसपा विधायक जसवंत गुर्जर के महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना (शिंदे) की सदस्यता ग्रहण कर ली।
भूपेन्द्र ओझा...✍️
महाराष्ट्र और केंद्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना शिंदे का भाजपा से गठबंधन, सहयोग है। इस नाते राजस्थान में भी शिवसेना शिंदे भाजपा की सहयोगी पार्टी होगी और राजस्थान में शिवसेना शिंदे के दोनों विधायक मनोज न्यांगली, जसवंत गुर्जर के राजस्थान में भाजपा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सरकार में मंत्री मंडल में शामिल करने करने की राह खुल गई है।