एप डाउनलोड करें

उज्जैन रेलवे स्टेशन से मंदिर तक बनेगा रोप वे : महाकाल बाबा के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी

उज्जैन Published by: जगदीश राठौर Updated Tue, 02 Aug 2022 04:41 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उज्जैन (जगदीश राठौर...) उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक रोपवे की स्वीकृति केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दे दी हैं. रेलवे स्टेशन से महाकाल तक रोपवे बनाने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. यह जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देर रात सर्किट हाउस पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए दी. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री गडकरी से हमने आग्रह किया था कि रोपवे की स्वीकृति दी जाए. मंत्री गडकरी ने तत्काल स्वीकृति देकर देश की जनता के लिए सौगात दी हैं.

सीएम शिवराज सिंह चौहान उज्जैन में परिवार समेत बाबा की सवारी में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने देर रात को सर्किट हाउस पर पत्रकारों से कई मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि हमने केंद्रीय मंत्री गडकरी से रोपवे की स्वीकृति देने की मांग की थी और मंत्री गडकरी ने तत्काल स्वीकृति देकर उज्जैन की जनता को बड़ी सौगात दी है. अब उज्जैन रेलवे स्टेशन से श्रद्धालुओं को सीधे महाकाल मंदिर तक पहुंचने के लिए रोप वे का निर्माण किया जाएगा. इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर मुकेश टटवाल, इकबाल सिंह गांधी मौजूद थे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next