Ujjain News: उज्जैन के दंडी आश्रम से झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पंडिताई की पढ़ाई करने वाले 19 नाबालिग बच्चों के साथ यौन शोषण किया गया है. आश्रम के आचार्य और सेवादार मिलकर कई दिनों से बच्चों के साथ यौन शोषण करते आ रहे थे. मामले का खुलासा मंगलवार को हुआ. आरोपी राहुल शर्मा पुलिस की गिरफ्त में है, वहीं सेवादार अजय आश्रम छोड़कर भाग गया है. आश्रम में पढ़ने वाले 19 बच्चों की शिकायत पर महाकाल थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.
बड़नगर रोड पर स्थित दंडी आश्रम 30 साल पुराना है. आश्रम में आचार्य राहुल शर्मा और सेवादार अजय ठाकुर यहां पढ़ने वाले बच्चों के साथ गलत काम कर रहा था. ये दोनों लोग बच्चों को कमरे में बुलाकर घिनौना काम करते थे. सबसे पहले तीन बच्चों ने अपने माता पिता से इसकी शिकायत की थी. इसके बाद अभिभावकों ने मंगलवार को बैठक की तब वहां 19 बच्चों ने यौन शोषण की शिकायत की. बच्चों की शिकायत के बाद सभी पेरेंट्स पुलिस को बताया कि पिछले कई दिन से अजय ठाकुर और राहुल शर्मा बच्चों के साथ गलत काम कर रहे थे. पुलिस ने राहुल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है वहीं अजय फरार है.
कुछ समय पहले बच्चों के परेंटस् ने सेवादार अजय ठाकुर की शिकायत की थी. इसके बाद कई बच्चों ने शिकायत की. आश्रम संचालक ने मंगलवार को पेरेंटस की बैठक ली थी. बैठक में 20 से अधिक बच्चों के अभिभावक आए थे. तभी रोते हुए बच्चों सेवादार के साथ आचार्य राहुल शर्मा का भी नाम लिया. इसके पालकों का गुस्सा फूट गया.