एप डाउनलोड करें

उदयपुर हलचल : मेनारिया समाज भवन में झंडारोहण का कार्यक्रम खुशनुमा माहौल में मनाया

उदयपुर Published by: एच आर पालीवाल-प्रेमलता पालीवाल Updated Tue, 26 Jan 2021 05:48 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर । (राजेन्द्र कुमार पानेरी...) आज 26 जनवरी 2021 को मेनारिया समाज भवन में समाज 72 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रात : 11 : 30 बजे समाज भवन में झंडारोहण का खुशनुमा माहौल में राष्ट्रीय पर्व मनाया गया। बहुत अधिक आत्मीय समाज के महानुभाव व सदस्यों ने अपनी गरिमापूर्ण मौजूदगी दर्ज कराई। कार्यक्रम में कार्यक्रम अध्यक्ष श्री रमेशचंद्र पानेरी, मुख्य अतिथि श्री त्रिभुवनलाल पानेरी विशिष्ट अतिथि श्री पुरुषोत्तमलाल मेनारिया, श्रीमती मधुमती मेनारिया रहे। कार्यक्रम का संयोजन श्री संजय पानेरी व मेनारिया ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री राजेन्द्र पानेरी द्वारा किया गया व कार्यक्रम का सफल संचालन श्री रविशंकर मेहता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सर्वश्री सम्मानीय सुरेश मेनारिया, राजेन्द्र शर्मा, घनश्याम पानेरी, अनिल जोशी, अनिल मेनारिया, अतुल शर्मा, राकेश पानेरी आदि उपस्थित थे। मेनारिया समाज भवन में सुंदर व मनमोहक रंगोली बनाने का कार्य सुश्री स्वाति पानेरी ने प्रांतवेला में किया। मातृशक्ति मधुमति मेनारिया, सुशीला पानेरी, राजकुमारी मेहता, यशोदा पानेरी, मंजू पानेरी, आदि की उपस्थिति रही। श्री लोकेश पानेरी, अध्यक्ष समाज संगठन व्यस्तता के कारण आ ना सके, उन्होंने फोन कर इस समूह को आमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया। सफल राष्ट्रीय पर्व शुरुवात की है, परिणाम अच्छे होंगे, सभी का आभार धन्यवाद। 72 वे गणतंत्र दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो- एच आर पालीवाल-प्रेमलता पालीवाल...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next