उदयपुर । मेनारिया समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री राजेन्द्र कुमार पानेरी (अंकुर प्रकाशन ) ने पालीवाल वाणी को बताया कि मेनारिया ब्राह्मण समाज की मातृशक्ति श्रीमती उषा (अनुराधा) जी व श्री लक्ष्मीनारायण जी मेनारिया के सुपुत्र ज्योतिषाचार्य डॉ हेमंत मेनारिया ने श्री महर्षि कॉलेज आफ वेदिक एस्ट्रोलॉजी उदयपुर द्वारा जन्मकुंडली के शुभ-अशुभ ग्रहों का रंगों से संबंध विषय पर एस्ट्रोलॉजी में पीएचडी (विद्यावाचस्पति ऑफ फिलासफी) प्राप्त होने व गोल्ड मेडल से सम्मानित होने पर मेनारिया परिवार ही नहीं अपितु संपूर्ण मेनारिया समाज गौरवान्वित है, एक बार पुन : समाज गौरव को बधाइयां। आज गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर परिवार के लिये हेमंत मेनारिया की यह विशेष उपलब्धि मेनारिया ब्राह्मण समाज के लिए सुखद है। वही श्री गिरीश पानेरी “साथी“ ने भाई हेमंत मेनारिया आपने अपने परिवार में एक और उपलब्धी हांसिल कर ली है। अत : आपको इस उपलब्धि के लिये समस्त परिजनों व भारत विकास परिषद की और से ढेरों शुभकामनाएं और बधाईयां दी। यह सही है कि जब भी पुत्र को कोई विशेष उपलब्धी हांसिल होती है तो माता पिता फूले नहीं समझाते हैं, अत : मेरी छोटी बहना श्रीमती अनुराधा व बहनोई सा.एल एन मेनारिया जी को भी बहुत-बहुत बधाईयां देता हूँ। आशा है कि समाज की प्रतिभाओं को किसी अच्छे अवसर पर सम्मानित कर युवा पीढ़ी का होंसला युवा बढ़ाना चाहिए। श्री हेमंत मेनारिया को पालीवाल वाणी सहित अनेक संगठनो ंने भी सोशल मीडिया के माध्यम से अनेकों बधाई संदेश लिखकर भेंज रहे है, उन सभी साथियों की ओर से भी हार्दिक बधाई सहित उज्जवल भविष्य की अनंत मंगल कामनाएं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-योगेश कुमार मेनारिया, संगीता जोशी...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406