एप डाउनलोड करें

डॉ. ममता पानेरी को मिला “काव्य सारथी सम्मान“

उदयपुर Published by: Paliwalwani Updated Wed, 20 Oct 2021 10:43 AM
विज्ञापन
डॉ. ममता पानेरी को मिला “काव्य सारथी सम्मान“
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर. वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन द्वारा डॉ. ममता पानेरी को “काव्य सारथी सम्मान“ से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार उन्हें 31 अगस्त 2021 से 14 सितंबर 2021 ’हिंदी दिवस’ 2021 तक 363 घंटे निरंतर रात-दिन ऑनलाइन चले “मां भारती कविता महायज्ञ विश्व कीर्तिमान“ में अप्रतिम योगदान हेतु प्रदान किया गया. डॉ. ममता पानेरी वर्तमान में जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय) के माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय के हिंदी विभाग में सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत है तथा पूर्व में राष्ट्रभाषा साहित्य परिषद की राजस्थान प्रदेश के प्रदेश संयोजक रह चुकी है. उक्त जानकारी डॉ. सुरेन्द्र पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी. इस अवसर पर काव्य सारथी सम्मान के अध्यक्ष हरीश नवल, प्रबंध निदेशक पूनम सागर, निदेशक नरेश चंद्र जोशी एवं मेनारिया-नागदा ब्राह्मण समाज, पालीवाल ब्राह्मण समाज सहित विभिन्न संगठनों ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी.

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next