इश्क और मुश्क छुपाये नहीं छिपते। और आज के टेक्नोलॉजी के युग में अगर पुलिस पीछे पड़ जाये तब तो यह संभव ही नहीं है। चुटकी बजाते कई राज बेपर्द हो जाते हैं। आज राजधानी पटना में भी कुछ ऐसा ही हुआ। पटना का बहुत पॉवरफुल कपल पुलिस की हिरासत में है। सुबह से। अभी तक उनकी गिरफतारी की पुष्टि तो नहीं हुई है लेकिन इतना तय है कि अब कपल को लंबा इंतजार करना होगा।
पति राजधानी के जानमाने डॉक्टर हैं। आयेदिन उनके कॉलम अखबार की सुर्खियां बनते हैं। उनकी सक्सेस स्टोरी देश के लगभग हर हिस्से में और हर मीडिया हाउस में पब्लिस्ड है। पटना के लिहाज से पिछले कुछ वर्षों में वे एक सेलेब्रिटी स्टेटस मेंटेन कर रहे थे। और इसी बीच उनकी पत्नी के पांव फिसल गये।
अपने ही जिम ट्रेनर से इश्क लड़ाने लगी। दिन को चैन नहीं, रात भी बेचैनी में। फिर क्या था… खुशहाल शादीशुदा जिंदगी में आग लग गई। बच्चा बुजुर्गों के पास है और मियां-बीवी पुलिस की हिरासत में।
ये भी पढ़े : Cheque देते समय न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है भारी नुकसान
ये भी पढ़े : MUTUAL FUND INVESTMENT : निवेश से पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान, वरना सकता है नुकसान
जी हां, हम बात कर रहे हैं, शनिवार की सुबह पटना के कदमकुआं इलाके में हुई जिम ट्रेनर पर जानलेवा हमले की। इस मामले में पटना के राजीव कुमार सिंह उर्फ डॉ राजीव अपनी पत्नी खुशबू सिंह के साथ पुलिस हिरासत में हैं। उनसे अपनी पत्नी के जिम ट्रेनर से रिश्ते बर्दाश्त नहीं हुये और उन्होंने कुछ ऐसा किया जिससे उनके सारे सपने बिखर गये। पटना में उनके नजदीकी रिश्तेदार, दोस्त-यार सभी शॉक में हैं, क्योंकि डॉ. राजीव बेहद हंसमुख प्रकृति के थे। बेहद मिलनसार। हाईप्रोफाइल डॉक्टर जो दोस्तों के लिये हमेशा उपलब्ध होते थे।
जिम ट्रेनर फिलहाल आईसीयू में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। उसे जब घायल होने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया तो उसने पुलिस के सामने बेहोश होने से पहले जो बयान दर्ज कराया उसमें डॉ. राजीव और उसकी पत्नी का नाम सामने आया। पुलिस ने डॉ. राजीव की पत्नी और जिम ट्रेनर के मोबाइल का कॉल डिटेल रिकॉर्ड मंगाया तो सभी दंग रह गये। कुछ ही दिनों में दोनों के बीच 1100 कॉल हुये। हजारों मैसेजेस। पुलिस के सामने सीडीआर आते ही सबकुछ बेपर्द हो गया। अब बस साजिश की गुत्थियों का राज खुलना बांकी है।