एप डाउनलोड करें

हौंसला बुलंद : दिवेर डीजी गांव से रीतिका पालीवाल CSC टीम द्वारा साइबर सुरक्षा पर कार्यशाला संपन्न

राजसमन्द Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Sat, 06 Mar 2021 02:54 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद । (मुकेश पालीवाल...) दिवेर डीजी गांव से रीतिका पालीवाल CSC  टीम द्वारा साइबर सुरक्षा पर कार्यशाला हुई जिसमें 65 युवक युवतियों को 1 माह का कोर्स पूर्ण हुआ, जिसमे इंटरनेट के बढ़ते उपयोग के साथ ही सायबर अपराध का शिकार कोई भी हो सकता है, विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के महत्व और तकनीक के साथ साइबर अपराधोंयो से बचाव के तरीके सिखाये इस दौरान मुख्य अतिथि सीएससी हेड आशीष जी पंवार, केशवदेव शर्मा, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर माधु सिंह भाटी, जिला परिसद कालू सिंह रहे, कार्यक्रम का संचालन मुकेश भट्ट ने किया CSC एकडेमी पर साइबर सुरक्षा पर कार्यशाला हुई। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के महत्व और तकनीक की जानकारी दी गई। साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ रीतिका पालीवाल, मुकेश भट्ट ने छात्रों को साइबर अपराध को पहचानने और उससे बचने के तरीकों के बारे में बताया। आज साइबर अपराधी ऑन लाईन लिंक पर प्रलोबन देकर व्यक्तिगत जानकारी का दुरुपयोग करते है, ईमेल व सोशल मीडिया पर आपके नंबर या  लॉटरी में चुनाव के नाम पर ट्रांजेक्शन फीस या प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर डिपॉजिट आदि व अन्य तरीको से लूट रहे है, उन्होंने कहा कि छात्रों और युवाओं को जागरूक करने के लिए 2 फ़रवरी से 28 फरवरी तक कार्यशाला का संचालन हुआ, जिसमें 14 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया और ट्रेनिंग प्राप्त की इसके साथ ही यह कार्यशाला सम्पन्न हुई जिसमे डिजिटल बेटी योजना में 300 पंजीकरण व  सायबर सुरक्षा 65  में हुए इस दौरान माधुरी जैन, पवन सिंह, नरेंद्र सिंह, पायल लोहार, भारती सुराणा, शिला चौहान, कन्हैयालाल पालीवाल,  दुर्गेश सिंह, अर्जुन सिंह, भूमिका उपाध्याय, कोमल प्रजापत, सोनू सालवी, गोपाल सिंह, रवीना मेवाड़ा, कृष्णा मेवाड़ा, रंजना मेवाड़ा, चम्पा मेवाड़ा, भावना वैष्णव, राधा सालवी, बसंता प्रजापत, कुलवंता चौहान आदि उपस्थित थे ।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next