लखावली :
पालीवाल ब्राह्मण समाज के लिए आज बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे समाज का एक युवा श्री अक्षय (बंटी) पुत्र श्री गिरीश जी पालीवाल एवं सुपौत्र श्री केशु लाल जी पालीवाल निज निवासी भमलाई (नोहरा), लखावली का आज दिनांक 19 सितंबर 2023 को आकस्मिक निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 19 सितंबर 2023 को निज निवास भमलाई (नोहरा) लखावली से मोक्ष धाम के लिए प्रात : 10.30 बजे प्रस्थान करेगी.