मेरड़ा खालसा. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी मेरड़ा खालसा की वरिष्ठ मातृशक्ति श्रीमती संतोषी बाई धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री शंकरलाल जी बागोरा का आज दिनांक 3 सितंबर 2025 बुधवार को निधन हो गया हैं, जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 4 सितंबर 2025 गुरूवार को सुबह 9.30 बजे निज निवास ग्राम. मेरड़ा खालसा जिला राजसमंद, राजस्थान से प्रस्थान होकर मेरड़ा खालसा मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री हीरा लाल बागोरा की भाभीजी एवं भूरालाल बागोरा, पुरूषोत्तम बागोरा, सुरेश बागोरा, मुकेश बागोरा की पूजनीय माताजी तथा विजय बागोरा, अजय बागोरा, सत्यनारायण बागोरा, पवन बागोरा, गौरव बागोरा, श्रवण बागोरा, चिराग बागोरा की दादीजी और सुमित बागोरा, प्रियांश बागोरा की पड़दादी जी थी.
उक्त जानकारी समाजसेवी श्री मनीष दवे (बामन टुंकड़ा), श्री प्रदीप दवे एवं ओम राजु जी दवे इंदौर ने पालीवाल वाणी को दी.