नाथद्वारा :
आप सर्वश्री हरिशंकर बागोरा, सत्यनारायण बागोरा (दारा), श्रीमती निर्मला देवी जोशी, श्रीमती विद्या देवी पुरोहित की पूज्य माताजी एवं पुष्कर बागोरा, रवि कुमार बागोरा के दादाजी तथा मांगीलाल जी जोशी (उथनोल) व ब्रह्मलीन प्रकाश चंद्र जी पुरोहित (धायला गुडला) की सासु मॉ और तीरों का धायला शंकर लाल जी पुत्र हीरा लाल जी (ऋषि) की बड़ी बहन थी. उक्त जानकारी समाजसेवक श्री भगवतीलाल पुरोहित (तीरों का धायला) एवं श्री मनोज पुरोहित (धायला गुडला) ने पालीवाल वाणी को दी.