एप डाउनलोड करें

सर्व हिंदू समाज ने पुलिस की जांच पर उठाए सवाल...एसआईटी के बजाए सीबीआई से जांच की मांग

राजस्थान Published by: S.P.MITTAL BLOGGER Updated Wed, 05 Mar 2025 01:09 AM
विज्ञापन
सर्व हिंदू समाज ने पुलिस की जांच पर उठाए सवाल...एसआईटी के बजाए सीबीआई से जांच की मांग
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

विजयनगर फोटो ब्लैकमेल कांड में कांग्रेसी विचारधारा वाले वकील ही सरकार की ओर से पैरवी कर रहे हैं...

S.P.MITTAL BLOGGER

राजस्थान के बहुचर्चित विजयनगर अश्लील फोटो वीडियो ब्लैकमेल कांड में कांग्रेसी विचारधारा वाले वकील ही सरकार की ओर से अदालतों में पैरवी कर रहे है। एक ओर जहां भाजपा और सर्व हिन्दू समाज पुलिस पर प्रभाव जांच न करने का आरोप लगा रहे है तो वहीं अदालतों में भी सरकार की ओर से प्रभावी पैरवी नहीं होने की आशंकाए व्यक्त की जा रही है।

यही वजह है कि अब सर्व हिंदू समाज के शशि प्रकाश इंदोरिया ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग की है कि इस मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाए। इंदौरिया ने बताया कि राजस्थान में भाजपा का शासन को एक वर्ष से ज्यादा गुजर गया, लेकिन अभी तक भी नए सरकारी वकीलों की नियुक्ति नहीं हुई है। कांग्रेस के शासन में जो वकील नियुक्त हुए वे ही सरकार की ओर से पैरवी कर रहे है।

विजयनगर ब्लैकमेल कांड में भी कांग्रेसी विचारधारा वाले वकील ही पैरवी कर रहे है। इंदौरिया ने मुख्यमंत्री से मांग की है जब तक नए वकीलों की नियुक्ति न हो तब तक इस प्रकरण में स्पेशल पीपी नियुक्त किया जाए। इंदौरिया ने इस बात पर भी अफसोस जताया कि पुलिस विजयनगर ब्लैकमेल कांड में प्रभावी जांच नहीं कर रही है। पुलिस के रवैये के कारण ही गिरफ्तार दस आरोपियों में से 9 जेल जा चुके है।

जबकि पुलिस को रिमांड लेकर आरोपियों से और पूछताछ करनी चाहिए थी। इंदौरिया ने कहा कि इस कांड के सभी आरोपी मुस्लिम समुदाय के युवक है। एफआईआर में पीडि़ताओं ने आारेप लगाया कि उन पर जबरन धर्म परिवर्तन करने का भी दबाव डाला, लेकिन पुलिस अब धर्म परिवर्तन के एंगल पर जांच नहीं कर रही।

पुलिस की अब तक की जांच पड़ताल से प्रतीत होता है कि अदालत में मजबूत तथ्य प्रस्तुत नहीं हुए। पुलिस ने अदालत में खुद कहा है कि अब हमें आरोपियों से कोई पूछताछ नहीं करनी है। एक ओर संपूर्ण समाज में आरोपियों के खिलाफ गुस्सा है तो वहीं पुलिस आरोपियों के खिलाफ सबूत नहीं जुटा पा रही है।

उन्होंने कहा कि हिंदू लड़कियों को पहले प्रेम जाल में फंसाकर अश्लील फोटो और वीडियो तैयार करना और फिर फोटो दिखाकर देहशोषण करना बहुत ही घिनौना कृत्य है। इंदौरिया ने मुख्यमंत्री से मांग की कि इस प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाई जाए। उन्होंने एसआईटी से जांच करवाने की मांग को भी खारिज कर दिया।

इंदौरिया ने कहा कि एसआईटी में राजस्थान पुलिस के अधिकारी ही नियुक्त होंगे। ऐसे अधिकारियों से प्रभावी जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि सीबीआई वैज्ञानिक तरीके से सबूत एकत्रित करती है। इसलिए सीबीआई की जांच ज्यादा प्रभावी होगी। इंदौरिया ने प्रदेश भर की अदालतों में नए सरकारी वकील भी नियुक्त करने की मांग की। विजय नगर प्रकरण की और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9414666374 पर राशि प्रकाश इंदौरिया से ली जा सकती है। 

S.P.MITTAL BLOGGER

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next