एप डाउनलोड करें

DSP अश्लील वीडियो मामला : सैनी और महिला कांस्टेबल के 5500 कॉल रिकॉर्ड में हुए कई खुलासे, 5000 बार महिला ने किया था काॅल

राजस्थान Published by: Paliwalwani Updated Fri, 24 Sep 2021 12:45 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजस्थान पुलिस के निलंबित डीएसपी हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल के अश्लील वीडियो मामले में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि हीरालाल सैनी और कांस्टेबल के कॉल रिकॉर्ड में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। हीरालाल सैनी महिला से हर दिन कम से कम 15 बार फोन पर बातचीत करता था। उसने एक साल में 5000 से ज्यादा कॉल महिला कांस्टेबल को किए। अब जांच टीम इन कॉल रिकॉर्ड से और जानकारी खंगालने की कोशिश कर रही है।

प्रिंट मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की कॉल डिटेल खंगाली गई। इसमें एक साल में दोनों के बीच 5500 कॉल किए जाने की बात सामने आई है। हीरालाल सैनी को दिए गए आरोप पत्र में इस तरह के कई खुलासे किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, कार्मिक विभाग ने हीरालाल को दो चार्जशीट दी है। मिडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, हीरालाल सैनी को निलंबित करने के बाद पुलिस की एक टीम ने उनके ऑफिस की जांच की।

हीरालाल ने जिन फाइलों की जांच खुद की थी उन्हें भी खंगाला गया। कहा जा रहा है कि जांच के दौरान टीम के कई खामियां मिली हैं। कुछ फाइलों में बयान अधूरे मिले तो किसी में प्रक्रिया को फॉलो नहीं किया गया। कुछ फाइलों में हीरालाल सैनी के हस्ताक्षर भी नहीं थे। सूत्र बताते हैं कि 10 से ज्यादा आरोप वाली चार्जशीट अकेले हीरालाल सैनी को दी गई है। कुछ आरोप वाली चार्ज शीट हीरालाल और महिला कांस्टेबल को संयुक्त रूप से दी गई है।

ये भी पढ़े : MUTUAL FUND INVESTMENT : निवेश से पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान, वरना सकता है नुकसान

यह भी पढ़े : Multibagger Stock : IRCTC ने एक साल में 120रिटर्न दिया, आने वाले समय में 5000 तक पहुंच सकता है

आरोप है कि हीरलाल निलंबित होने के बाद महिला को लेकर होटल पहुंचा था, जबकि उसे पुलिस मुख्यालय में अपनी उपस्थिति देनी थी। गौरतलब हो कि मामला दर्ज करने के बाद एसओजी की टीम ने दोनों को उदयपुर के एक होटल में पकड़ा था। हीरालाल पर आरोप है कि वह बिना अधिकारियों को बताए जिले बाहर चला जाता था। सूत्र बताते हैं कि हीरालाल का कालवाड़ में भी लोकेशन ट्रेस हुआ है। बता दें कि कालवाड़ में ही महिला कांस्टेबल ने मामला दर्ज कराया था‌ उसने आरोप लगाया था कि कोई उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next