एप डाउनलोड करें

भारत मे जल्द लॉन्च होगी मॉडर्ना की वैक्सीन, भारतीय कंपनी सिप्ला को मिली आयात की मंजूरी

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Fri, 02 Jul 2021 06:19 PM
विज्ञापन
भारत मे जल्द लॉन्च होगी  मॉडर्ना की वैक्सीन, भारतीय कंपनी सिप्ला को मिली आयात की मंजूरी
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भारत कोरोना को हराने के लिए दिन रात जुटा है और जोर शोर से अपना यहाँ वैक्सीनेशन पे ध्यान दे रहा है।दूसरी लहर के दौरान भारत के वैक्सीनेशन अभियान में थोड़ी सुस्ती जरूर आयी थी लेकिन उसके बाद से भारत सरकार ने देश मे वैक्सीनेशन की गति को बढ़ाने के लिए कई प्रयास किये और देश मे कई अन्य वैक्सीनों को मंजूरी भी दी जिसमे से रूस की स्पूतनिक वी सबसे एहम रही।अब भारत मे अमरीकी कंपनी मॉडर्ना(Moderna Vaccine) की वैक्सीन का भी रास्ता साफ होता दिख रहा है।

भारत मे अमेरिकी वैक्सीन को लेके कई बार विवाद हो चुका है और विवाद का कारण था अमेरिकी वैक्सीन निर्माताओं की माँगे जिसके चलते भारत ने अमेरिकी वैक्सीन को अप्रूवल देने से मना कर दिया था।अब पिछले कुछ दिनों से अमेरिकी वैक्सीन को भारत मे अप्रूवल मिलने के कयासों के बीच भारत के ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया(Drugs Controller General of India) ने अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना की वैक्सीन को अप्रूवल दे दिया है।

अभी सिर्फ सीमित उपयोग के लिए मिली मंजूरी

DCGI ने मॉडर्ना की वैक्सीन को “नई ड्रग परमिशन” दिया है यानी अभी इसे सिर्फ सीमित आपात उपयोग के लिए इज़ाज़त मिली है।हालांकि नीति आयोग(Niti Ayog) के वी के पॉल के मुताबिक मॉडर्ना की वैक्सीन भी बाकी वैक्सीनों की तरह स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए पूरी तरह सुरक्षित है।हालांकि आम आदमी तक पहुँचने में अभी इस वैक्सीन को थोड़ा समय लगेगा।आपको बता दें कि मॉडर्ना वैक्सीन की कुछ डोज़ अमेरिका भारत को “कोवैक्स प्रोग्राम” के जरिए दान में देगा।

भारतीय कंपनी सिप्ला करेगी मॉडर्ना वैक्सीन का आयात और वितरण

भारतीय बहु राष्ट्रीय कंपनी सिप्ला मॉडर्ना की वैक्सीन का अमेरिका से आयात करेगी तथा भारत मे इसका वितरण करेगी।सिप्ला और मॉडर्ना के बीच इसको लेकर करार हो चुका है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next