एप डाउनलोड करें

पालीवाल समाज नाथद्वारा का सामुहिक ढुंढोत्सव 25 मार्च को

नाथद्वारा Published by: paliwalwani Updated Wed, 20 Mar 2024 11:25 PM
विज्ञापन
पालीवाल समाज नाथद्वारा का सामुहिक ढुंढोत्सव 25 मार्च को
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नाथद्वारा. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी नाथद्वारा समाजजनों को बड़े ही हर्ष के साथ आवश्यक सूचना देकर अवगत कराया जाता है कि पालीवाल समाज के समस्त सम्माननीय समाजजनों के लिए प्रतिवर्षानुसार के भांति इस वर्ष भी सामुहिक ढुंढोत्सव का आयोजन समाज की हवेली में दिनांक 25 मार्च 2024, सोमवार को रात्रि 8.00 बजे रखा गया है. 

जिसमें आप सभी की गरिमापूर्ण मौजूदगी सादर प्रार्थनीय हैं. साथ ही समाज में नव आगंतुक शिशुओं की ढुण्ढ हेतु रु1100/निम्न मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर जमा‌ कराकर रसीद प्राप्त करें.

अधिकतम जानकारी के लिए समाज अध्यक्ष श्री नरोत्तम लाल जोशी सपर्क सूत्र : 9352711166, 9414831938 एवं श्री ओमप्रकाश पुरोहित संपर्क सूत्र : 9799869821 से संवाद कर समाज के आयोजन को सफल बनाएं जाने की अपील की.

पालीवाल वाणी : नानालाल जोशी, नरेन्द्र पालीवाल

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next