मुंबई. अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर Nifty आज 15800 के ऊपर खुला है। वहीं, Sensex में 500 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल निफ्टी 160 अंक यानी 0.96 फीसदी की बढ़त के साथ 15850 के आसपास दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 565.81 अंक 1.08 फीसदी की बढ़त के साथ 53,085.39 के स्तर पर दिख रहा है। वही डॉलर के मुकाबले रुपया आज 4 पैसे मजबूत होकर 78.07 के मुकाबले 78.03 के स्तर पर खुला है।