एप डाउनलोड करें

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बोले श्री उद्धव ठाकरे कोरोना की लहर नहीं सुनामी है : समीक्षा के बाद लॉकडाउन पर फैसला

महाराष्ट्र Published by: Nandkishore Purohit-Babulal Paliwal Updated Mon, 23 Nov 2020 01:16 AM
विज्ञापन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बोले श्री उद्धव ठाकरे कोरोना की लहर नहीं सुनामी है : समीक्षा के बाद लॉकडाउन पर फैसला
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

महाराष्ट्र । मध्यप्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के बाद कई शहरों में कोरोना महामारी का संक्रमित वायरस तेजी से फैल रहा है। कोरोना का भयावह रूप महाराष्ट्र में देखा जा रहा है। रविवार को कोरोना के मद्देनजर मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे ने राज्य की जनता को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि दुनियाभर में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं, ये कोरोना की लहर नहीं सुनामी है। यह एक गंभीर चिंता का विषय है। सीएम ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं हैं, लेकिन जो लोग 8 महीने इस काम में लगे हैं, उन पर भी दबाव कम करना चाहिए। वैक्सीन अभी हमारे हाथ में नहीं है, महाराष्ट्र में 12 करोड़ लोग हैं, इसकी दो डोज चाहिए यानी 24 करोड़ डोज, इसे लोगों तक पहुंचाने में कितना वक्त लगेगा, ये स्पष्ट नहीं है. फिलहाल इसका समाधान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना है। सीएम ने कहा कि अभी बहुत से लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं, जो चिंता का विषय है। कोरोना के संकट काल में राजनीति नहीं होनी चाहिए। इसलिए मैं आपस अपील कर रहा हूं, भीड़ से बचें, बाहर जरूरत पड़ने पर ही जाएं और मास्क जरूर लगाएं।

● समीक्षा के बाद लॉकडाउन पर फैसला 

सीएम के संबोधन से पहले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने कहा कि दिवाली के दौरान बाजारों में भीड़ से कोरोना संक्रमण बढ़ा है। उन्होंने कहा कि अगले 8 से 10 दिनों में स्थिति की समीक्षा की जाएगी। तब लॉकडाउन को लेकर आगे का फैसला किया जाएगा।

पालीवाल वाणी ब्यूरों-Nandkishore Purohit-Babulal Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406 

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next