एप डाउनलोड करें

प्राइवेट सेक्टर बैंक ने किया एफडी के ब्याज दरों में 70 Bps का इजाफा : एफडी पर मिलेगा सबसे ज्यादा इन्टरेस्ट

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Thu, 12 Oct 2023 11:10 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भारत के पुराने बैंकों में एक जम्मू और कश्मीर बैंक (Jammu And Kashmir Bank) है। इस प्राइवेट सेक्टर बैंक की स्थापना वर्ष 1938 में हुई थी। बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit Interest Rates) के ब्याज दरों में संशोधन किया है। 2 करोड़ से कम वाले डिपॉजिट के इन्टरेस्ट रेट में 70 bps का इजाफा हुआ है। नई दरें 11 अक्टूबर बुधवार से प्रभावी है। वर्तमान में बैंक 7 दिनों से 10 साल के एफडी पर 3.50 फीसदी से लेकर 6.50 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है।

इतने दिन के एफडी पर मिलेगा सबसे ज्यादा इन्टरेस्ट

1 साल से लेकर 2 साल से कम के टेन्योर पर मिल रहा हैं। दरें 7.10है। 2 साल से अधिक और 3 साल से कम के एफडी पर 7ब्याज मिल रहा है।

लॉंग टर्म डिपॉजिट पर 6या इससे ज्यादा ब्याज

5 साल से 10 साल तक के एफडी पर 6.50और 3 साल से लेकर 5 साल से कम के अवधि पर 6.50इन्टरेस्ट मिल रहा है। 333 दिनों के एफडी पर 6ब्याज सामान्य नागरिकों और 6.60ब्याज वरिष्ठ नागरिकों को मिल रहा है। इसके अलावा 334 दिनों से लेकर 1 साल से कम के डिपॉजिट पर 6, 271 दिन से लेकर 332 दिनों से कम के एफडी पर 6ब्याज मिल रहा है।

इतने दिन के एफडी पर मिल रहा 6से कम ब्याज

222 दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर सामान्य नागरिकों को 5.60और वरिष्ठ नागरिकों को 6.30ब्याज प्रदान किया जा रहा है। 181 दिन से लेकर 221 दिन के एफडी पर 5.60, 91 दिन से 180 दिन के अवधि पर 4.50(वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.75), 46 दिन से 90 दिन के एफडी पर 4.60, 31 दिन से 45 दिन के एफडी पर 3.50और 7 दिन से 30 दिन के एफडी पर 3.50ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next