एप डाउनलोड करें

LIC की शानदार स्कीम, सिर्फ 200 रुपये के निवेश पर मिलेंगे पूरे 28 लाख, जानें कैसे?

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Mon, 06 Mar 2023 10:54 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

निवेश. अगर आप भी एलआईसी पॉलिसी लेने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है. एलआईसी आपके लिए एक ऐसी पॉलिसी लेकर आया है, जिसमें आपको पूरे 28 लाख रुपये मिल रहे हैं. आज के समय में पैसा बचाने के लिए एलआईसी एक बेस्ट ऑप्शन है. इस प्लान का नाम जीवन प्रगति प्लान है, जिसमें आपको 200 रुपये लगाने पर 28 लाख रुपये मिल रहे हैं. 

क्या है LIC की ये स्कीम

आज आपको हम बता रहें हैं कि एलआईसी की एक शानदार स्कीम के बारे में जिसमें आपको बंपर मुनाफा मिलेगा. इस स्कीम में कई खासियत है. आइए आपको डिटेल्स में बताते हैं

क्या है एलआईसी का सुपरहिट प्लान?

LIC की खासियत है कि यह भारतीय  बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण यानी इरडा के नियमों का पालन करने वाली खास पॉलिसी का नाम है- एलआईसी जीवन प्रगति प्लान (LIC Jeevan Pragati Plan). इसमें आपको सरकार कई तरह से मदद करती है. इसमें आपको रिस्क कवर भी मिलता है. इतना ही नहीं, इसमें आपको डेथ बेनिफिट भी मिलेगा, जो हर 5 साल की अवधि पर बढ़ता है. यह राशि इस पर निर्भर करती है कि आपकी पॉलिसी कब से एक्टिव है. इस पॉलिसी को 12 साल की उम्र से शुरू किया जा सकता है. इस योजना के तहत आपको 20 वर्षों तक निवेश करना होगा. इसमें निवेशकों को हर दिन 200 रुपये हर दिन के हिसाब से निवेश करना होगा.वहीं is योजना में इसमें निवेश की अधिकतम आयु 45 वर्ष है.

जानिए LIC पॉलिसी की खासियत

5 साल तक पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर बेसिक सम अश्योर्ड (मूल बीमित रकम) का 100 प्रतिशत भुगतान होगा.

पॉलिसी के 6 साल से 10 साल के बीच में पॉलिसीधारक की मौत होने पर 125 फीसदी, 11 से 15 साल के बीच 150 फीसदी और 16 से 20 साल के बीच 200 फीसदी का भुगतान होगा.

दुर्घटना लाभ और दिव्यांगता राइडर का लाभ भी मिलेगा. 

जीवन प्रगति प्लान मैच्योर योजना (Maturity Benefit) होने पर निवेशक को 28 लाख रुपये मिलेंगे.

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next