इंदौर :
पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर के युवा नेता एवं कार्यक्रम के आयोजक श्री दक्ष दवे (शैलु) एवं श्री प्रमोद रंगलाल जी दवे ने पालीवाल वाणी को बताया कि विगत 10 वर्षों से सतत् प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री रूद्रेश्वर महादेव मंदिर पर महाआरती एवं महाप्रसादी का भव्य आयोजन राही नगर, मरीमाता चौराहा इंदौर पर आज 28 अगस्त 2023 को शाम 7.30 बजे से शुरू होगा जो देर रात्रि तक जारी रहेगा.
कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील सभी धर्मप्रमी जनता से की एवं महाआरती एवं महाप्रसादी में आप सभी इष्ट मित्रों सहित सादर आमंत्रित किया गया हैं. कार्यक्रम के आयोजक दक्ष दवे (शैलू), संरक्षक श्री पुष्पमित्र भार्गव एवं विशेष आग्रह लोकप्रिय विधायक श्री रमेश मेन्दोला रहेगें.