इंदौर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर कार्यकारिणी सदस्य श्री सुरेश दवे ने पालीवाल वाणी को बताया कि प्राचीन संगमेश्वर महादेव मंदिर भगवान महादेव को अत्यंत प्रिय इस सावन के महीने में तीसरे सोमवार व अमावस्या के संयोग के चलते शिव भक्तों ने विशेष पूजन-अर्चना की गई। पंडित श्री विजय पुरोहित (बड़ा भाणुजा) के सानिध्य में पालीवाल समाज भवन स्थित प्राचीन संगमेश्वर महादेव मंदिर पर सुबह से ही समाजबंधु हर-हर बम-बम के उद्घोष के बीच महादेव का अभिषेक, श्रृंगार, महाआरती करके त्रय तापों से मुक्ति की कामना की गई। कोरोना संक्रमण काल के चलते मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को भी काफी भीड़ दिखी। प्रतिदिन शिव भक्तों के द्वारा रूद्राभिषेक आदि अनुष्ठान किया जा रहा हैं। इसके अलावा भी भक्त पहुंचे वहां जलाभिषेक, रूद्राभिषेक व अन्य पूजन-अर्चन में लोगों ने शारीरिक दूरी का भी भरपूर ध्यान रखा। श्री चारभुजानाथ मंदिर परिसर में विराजमान प्राचीन संगमेश्वर महादेव मंदिर सहित नगर के कई प्रमुख शिवालयों में भोर से ही हर हर महादेव का जयघोष होने लगा था। कोरोना काल में भी भक्तों की सेवा में कोई भी कमी नजर नहीं आई। आज 21 जुलाई को अभिषेक, पूजन विशेष श्रृंगार और महाआरती का पुण्य लाभ सपत्निक श्री महेंद्र दवे (बाबू भैया) को सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो--चेतन बागोरा-अनिता शर्मा...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani.com news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406