एप डाउनलोड करें

Jain wani : दिव्यांग महिला को क्रत्रिम पैर भेंट

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Sun, 22 Dec 2024 02:17 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजेश जैन दद्दू 

इंदौर. महावीर ट्रस्ट बाल कल्याण एवं शोध संस्थान केंद्र (कीर्ति स्तंभ) इंदौर पर महावीर ट्रस्ट की वरिष्ठ ट्रस्टी श्रीमती पुष्पा जी कासलीवाल, अष्टापद तीर्थ के महामंत्री श्री कीर्ति जी पांड्या, प्रबंधक ललित राठौर द्वारा दिव्यांग महिला बंधु वायजा अली को क्रत्रिम पैर भेंट किया.

धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि महावीर ट्रस्ट निरंतर अपनी धार्मिक, शैक्षणिक, पारमार्थिक, रचनात्मक, सामाजिक गतिविधियों को संचालित कर धर्म एवं सामाजिक परोपकार के कार्यौ में सदैव अग्रणी रहा है. ट्रस्ट के इस अनुकरणीय कार्य की दिगम्बर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. जैनेन्द्र जैन, हंसमुख गांधी, सुशील पांड्या, अशोक खासगिवाला, टीके वेद आदि ने ट्रस्ट के अनुकरणीय कार्य की अनुमोदना की है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next