एप डाउनलोड करें

इंदौर के नए महापौर पुष्यमित्र भार्गव : सवा लाख से भी अधिक मतों से संजय शुक्ला को हराया : वार्डों में ये रही स्थिति

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Mon, 18 Jul 2022 09:16 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : नगर सरकार की जंग में बीजेपी ने एक बार फिर बाजी मार ली. महापौर भी उसका जीता और निगम परिषद में भी अधिकांश पार्षद उसी के चुनकर आए. दमदारी से चुनाव लड़ने के बावजूद कांग्रेस के संजय शुक्ला चुनाव हार गए. बीजेपी के महापौर पद के प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव ने शुक्ला को एक लाख 33 हजार 497 मतों से हराया. 

मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी प्रत्याशी भार्गव को 5 लाख 92 हजार 919 मत मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला को 4 लाख 59 हजार 542 मत हासिल हुए। आप को 9132 वोट मिले और नोटा में 6032 वोट गए।

वार्डों में ये रही स्थिति : कुल वार्ड 85, बीजेपी 64. कांग्रेस 19. निर्दलीय 02

वार्ड : रुझान, जीत

1 बीजेपी, महेश चौधरी

2 निर्दलीय, फातिमा रफीक खान

3 बीजेपी, शिखा दुबे

4 बीजेपी, बरखा नितिन मालू

5 बीजेपी, निरंजन चौहान

6 बीजेपी, संध्या यादव

7 बीजेपी, भावना मनोज मिश्रा

8 कांग्रेस, रुखसाना अनवर दस्तक

9 बीजेपी, राहुल जायसवाल

10 कांग्रेस, विनीतिका यादव

11 बीजेपी, कमल वाघेला

12 बीजेपी, सीमा डाबी

13 बीजेपी, पराग कौशल

14 बीजेपी, अश्विनी शुक्ला

15 कांग्रेस, ममता सुनेर

16 बीजेपी, सोनाली धारकर

17 कांग्रेस, शिवम यादव

18 बीजेपी, सोनाली विजय परमार

19 बीजेपी, संध्या जायसवाल

20। कांग्रेस, यशस्वी पटेल

21 कांग्रेस, चिंटू चौकसे

22 कांग्रेस, राजू भदौरिया

23 कांग्रेस, विनीता धर्मेंद्र मौर्य

24 बीजेपी, जीतू यादव

25 बीजेपी, सुनीता चौखांडे

26 बीजेपी, लालबहादुर वर्मा

27 बीजेपी, मुन्नालाल यादव

28 बीजेपी, ज्योति पंवार

29 बीजेपी, पूजा पाटीदार

30 बीजेपी, मनीषा गागोर

31 बीजेपी, बालमुकुंद सोनी

32 बीजेपी, राजेंद्र राठौड़

33 बीजेपी, मनोज मिश्रा

34 बीजेपी, सीमा चौधरी

35 बीजेपी, राकेश सोलंकी

36 बीजेपी, सुरेश कुरवाडे

37 बीजेपी, संगीता महेश जोशी

38 निर्दलीय, जमीला उस्मान पटेल

39 कांग्रेस, रूबीना इकबाल खान

40 बीजेपी, पुष्पेंद्र पाटीदार

41 बीजेपी, प्रणव मंडल

42 बीजेपी, मुद्रा शास्त्री

43 बीजेपी, सुनीता सोनगरा

44 बीजेपी, निशा रूपेश देवलिया

45 कांग्रेस, सोनीला मिमरोट

46 कांग्रेस, शेफू वर्मा

47 बीजेपी, नंदू पहाड़िया

48 बीजेपी, विजयलक्ष्मी गौहर

49 बीजेपी, राजेश उदावत

50 बीजेपी, राजीव जैन

51 बीजेपी, मलखान कटारिया

52 कांग्रेस, सावित्री चौधरी

53 कांग्रेस, फौजिया शेख अलीम

54 बीजेपी, महेंद्र बसवाल

55 बीजेपी, पंखुड़ी डोसी

56 बीजेपी, गजानंद गावड़े

57 बीजेपी, सुरेश टाकलकर

58 कांग्रेस, अनवर कादरी

59 बीजेपी, रूपाली पेंढारकर

60 कांग्रेस, सुनेहरा अंसारी

61 बीजेपी, भावना चौधरी

62 बीजेपी, रूपा पांडे

63 बीजेपी, मृदुल अग्रवाल

64 बीजेपी, मनीष मामा।

65 बीजेपी, कमलेश कालरा

66 बीजेपी, कंचन गिदवानी

67 बीजेपी, प्रिया दांगी

68 कांग्रेस, अयाज बेग

69 बीजेपी, मीता राठौर

70 बीजेपी, भारत रघुवंशी

71 बीजेपी, हरप्रीत लूथरा

72 बीजेपी, योगेश गेन्दर

73 कांग्रेस, शाहीन सादिक खान

74 बीजेपी, सुनीता हार्डिया

75 कांग्रेस, कुणाल सोलंकी

76 कांग्रेस, सीमा जितेंद्र

77 बीजेपी, प्रियंका चौहान

78 बीजेपी, ओमप्रकाश आर्य

79 बीजेपी, लक्ष्मी संजय वर्मा

80 बीजेपी, प्रशांत बडवे

81 बीजेपी, बबलू शर्मा

82 बीजेपी, शानू शर्मा

83 बीजेपी, कमल लड्ढा

84 बीजेपी, गुरजोत कौर

85 बीजेपी, राकेश जैन

वार्डों की स्थिति देखें तो पिछली परिषद के मुकाबले बीजेपी की केवल एक सीट कम हुई है. पिछली बार उसके 65 पार्षद थे, इस बार 64 जीते हैं। कांग्रेस को 4 सीटों का फायदा हुआ हैं. उसके पिछली परिषद में 15 पार्षद थे, नई परिषद में बढ़कर 19 हो गए हैं. पिछली परिषद में 5 निर्दलीय पार्षद चुनकर आए थे, इस बार केवल 2 चुनकर आए हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next