एप डाउनलोड करें

Indore news : निगम की बड़ी कार्रवाई...करोडों के फर्जीवाड़े के मास्टर माइंड अभय राठौर पानी चोर भी निकला

इंदौर Published by: ayush paliwal Updated Thu, 09 May 2024 12:14 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर.

इंदौर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई...। कमिश्नर शिवम वर्मा के निर्देश पर एडिशनल कमिश्नर अभिलाष मिश्रा द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई...। ये कार्रवाई करोडों के फर्जीवाड़े के मास्टर माइंड अभय राठौर के घर छापा मार की गई...। निगम राजस्व व जलकार्य विभाग द्वारा सयुक्त कार्रवाई करते हुए राठौर के घर की चेंकिंग में 4 इंच का अवैध नल कनेक्शन मिला...। इसके साथ ही चार 20 से 30 हजार लीटर के टैंकर मिले है...। नल के अवैध कनेक्शन की मदद से इन टैंकरों से पानी बेचा जाता था...। मौके पर टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए टैंकरों को भी जप्त किया गया...।

भगौड़ों की तलाश में जगह-जगह छापे

इंदौर।निगम के बहुचर्चित फर्जी बिल घोटाले में शासन की जांच कमेटी के तो कल तक अते-पते नहीं थे. दूसरी तरफ निगम की लेखा शाखा दो और उजागर हुई, फर्मों क्रिस्टल और ईश्वर की कुंडली भी तैयार करने में जुटी है, क्योंकि पुलिस ने भी इन फर्मों की जानकारी मांगी है. दूसरी तरफ ठगोरे ठेकेदारों की पुलिस रिमांड भी कल कोर्ट से 10 मई 2024 तक और मिल गई, जो इन फर्मों की पुरानी फाइलों को भी पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है. नगर निगम के भगोड़े इंजीनियर अभय राठौर की तलाश में कई ठिकानों पर छापे भी मारे गए और आज उस पर घोषित ईनाम की राशि भी पुलिस बढ़ाकर 25 हजार तक कर सकती है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next