एप डाउनलोड करें

बाल विवाह रोकने पहुंचा उड़नदस्ता : नाबालिग बोली - आत्महत्या कर लूंगी!

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Tue, 25 Mar 2025 01:51 AM
विज्ञापन
बाल विवाह रोकने पहुंचा उड़नदस्ता : नाबालिग बोली - आत्महत्या कर लूंगी!
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर.

बाल विवाह उड़नदस्ता प्रभारी महेन्द्र पाठक जब अपनी टीम के साथ सांवेर के बूढ़ी बरलई गांव में एक नाबालिग का विवाह रोकने पहुंचे पूरा परिवार इस विवाह को रोकने का विरोध करने लगा...

इतना ही नहीं, पिता द्वारा किए गए शादी के खर्च को लेकर खुद नाबालिग भी आगे आकर इसका विरोध करने लगी और उशने आत्महत्या कर लेने तक की धमकी दी और कहा कि अगर आज शादी नहीं हुई तो मैं अपनी जान दे दूंगी... जब परिजन और युवती नहीं मानी तो उड़नदस्ते की टीम सहित तहसीलदार पूनम तोमर ने परिजनों को समझाया कि अगर यह बाल विवाह होता है तो दो साल तक की जेल सहित लाख रुपए का दंड भी भुगतना पड़ सकता है... जैसे-तेसे परिवारजनों को मनाकर बाल विवाह रूकवाया गया..!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next