इंदौर। पालीवाल समाज 44 श्रेणी कार्यकारिणी सदस्य एव रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर मध्य प्रदेश के श्री शिवलाल पालीवाल ने पालीवाल समाज 24 श्रेणी इंदौर की उभरते हुए कलाकारों को हौंसला बुलंद करते हुए अपनी ओर से शुभकामना संदेश जारी करते हुए उनके कार्यों की तारीफ की। कुमारी अनाया जोशी और मिश्रित जोशी आप दोनों पालीवाल समाज की उभरते कलाकारों को मेरी ओर से आप दोनों को एवं आपके माता-पिता और आपके गुरुवार को दिल से बधाई देता हूं। आपका अथक प्रयास और माता-पिता का बच्चों के उत्साहवर्धन में सहयोग करना अर्थ लगाना और सम्मानीय गुरुवर का जिन्होंने अच्छी शिक्षा दी और आप इस मुकाम पर पहुंचे हैं। इसके लिए मैं दिल से आप दोनों बच्चों को आपके माता-पिता और गुरु और को बधाई देता हूं। आप दोनों बच्चों ने समाज परिवार और इंदौर का नाम रोशन किया है। आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि आप और अधिक तरक्की करें और अपना वर्चस्व स्थापित करें। कड़ी मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती किसी भी लक्ष्य को हासिल करने में लग्न शीलता और मेहनत जितनी दिल से करेंगे उतनी आप प्रगतिशील बनेंगे अपने आप सभी को मेरी तरफ से बहुत-बहुतशुभकामनाएं और आज आप सभी का उत्साह बढ़ाने के लिए पालीवाल वाणी हमेशा समाज के और इंदौर के किसी भी गौरवशाली बच्चे द्वारा अच्छा कार्य किया जाता है उस कार्य को प्रकाशित कर आप लोगों का मनोबल भी बढ़ाया जाता है। इसके लिए मैं इन्हें भी पूरी टीम को दिल से बधाई देता हूं।
नोट :- आपके आस-पास भी समाज की कोई प्रतिभाशाली बच्चें या सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कलाकार होतो तो हमें मोबाईल नंबद 9827052406, 9977952406 पर सूचित करते हुए सहयोग प्रदान करें। हम आपके माध्यम से पहुंचकर समाज बंधुओं की उनकी प्रतिभाओं से अवगत करते हुए उनके हौंसले बुलंद करने में एक छोटी कोशिश पालीवाल वाणी जरूर करेगी।
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil paliwal-Anil bagora...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...