एप डाउनलोड करें

श्री मुरलीधर जोशी ने सचिव पद पर अपना जताया

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Sun, 22 Apr 2018 04:49 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर में 27 मई 2018 को होने वाले चुनाव में श्री मुरलीधर जोशी (ग्राम. पर्वत खेड़ी) ने सचिव पद पर अपना दावा जताते हुए उम्मीद्ववारी के पद पर चुनाव लड़ने की विधिवत घोषणा करते ही कई दावेदारों को नये सिरे से फिर अपनी चुनावी गोट बिछाने में मेहनत करना पड़ सकती है। श्री मुरलीधर जोशी ने सबसे पहले पालीवाल वाणी को चर्चा करते हुए बताया कि मेंने तीन साल पहले ही चुनाव को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी थी...ओर घोषणा कर रखी थी कि समाज में जब भी चुनाव होगें। उसमें सचिव के पद पर चुनावी मैदान में नजर आऊंगा...अपनी बात पर कायम रहते हुए उन्होंने सचिव पर चुनाव लड़ने की आज घोषणा करते ही समाज की राजनीति में एक नया भूचाल आने की संभावना प्रबल हो गई। श्री मुरलीधर के चुनाव में लड़ने से पहले राजनीतिक पंड़ित की ओर से चुनाव को निविरोध कराने का प्रयास चल रहा था...लेकिन श्री मुरलीधर के चुनाव लड़ने की घोषणा करते ही कई के सामाजिक समीकरण बिगड़ गए। चुनावी बिछात में आगे-आगे क्या होता है देखना बड़ा रोमांचकारी होगा। पालीवाल वाणी को भी चुनाव लड़ने वाले इच्छुक उम्मीद्ववारों के फोन आ रहे है। लेकिन अंतिम समय में अपना दावा जताकर चुनाव को एक रोमांचक मोड़ पर ले जाएगे। समाज में ओर भी उम्मीद्ववार चुनाव लड़ने का इच्छुक होतो पालीवाल वाणी प्रतिनिधि से संपर्क कर बता सकता है। ताकि आपकी उम्मीद्ववारी ओर चुनाव लड़ने के उद्ेश्य की जानकारी समाजजन तक हम पहुंचा सके।
पालीवाल वाणी ब्यूरो
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next