इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर की महिला अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा जोशी, उपाध्यक्ष श्रीमती लता पुरोहित ने पालीवाल समाज की कार्यकारिणी सदस्य श्री सुरेश दवे एवं धर्मनारायण पुरोहित को बताया कि पालीवाल ब्राह्मण समाज की महिला मंडल के नेतृत्व में पालीवाल समाज में गणगौर महोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान माताजी की महाआरती में आप सभी सादर आमंत्रित है। इस दौरान मातृशक्ति गणगौर माताजी की पूजा-अर्चना कर गणगौर माताजी के गीत गाती हुई चलेगी। श्रीमती सुनीता व्यास ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल समाज की सभी गणगौर श्रृंगारित होकर पालीवाल समाज भवन 42, जुना तुकोगंज इंदौर पर गणगौर महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान महिलाएं लाल-केसरिया वस्त्र पहनकर आवे ताकि राजस्थानी की संस्कृति की झलक देखने को मिले। आयोजन में पालीवाल समाज की कार्यकारिणी, पालीवाल बजरंग मंडल, पालीवाल समाज की महिला मंडल का विशेष सहयोग मिल रहा है।
गणगौर महोत्सव मे विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन शाम 4 बजे से किया जाएगा जिसमे
1 गणगौर का महत्व पर प्रश्न उत्तर होंगे
2 बेस्ट ड्रेस प्रतियोगिता
3 बेस्ट मेकअप
4 बेस्ट ईश्वर-पार्वती
प्रतियोगिता मे सर्वश्रेष्ठ आने वाले सभी प्रतियोगी को आकर्षण पुरूस्कार प्रदान किए जाएँगे
पालीवाल वाणी ब्यूरो- मीना दवे, संगीता जोशी
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...निःशुल्क सेवा में तत्पर
09977952406-09827052406- Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी की नई पेशकश न्यूज रोज अपटेड