एप डाउनलोड करें

रोमांटिक फीलिंग : 61 साल की महिला ने 24 साल के युवक से की शादी : 7 बच्‍चे और 17 नाती-पोते वाली है महिला

देश-विदेश Published by: Paliwalwani Updated Sat, 15 Jan 2022 08:31 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जॉर्ज‍यि : जिस कपल ने 37 साल उम्र में अंतर होने के बावजूद पिछली गर्मियों में शादी की थी, वह कपल अब पहले बच्‍चे की प्‍लानिंग कर रहा है. हैरान करने वाली बात इसमें ये है कि महिला की उम्र 61 साल है और युवक की उम्र 24 साल. ये कपल अमेरिका के जॉर्ज‍यि प्रांत में रोम शहर से है जहां की 15 साल की उम्र में से मुलाकात हुई थी. वहां ये फास्‍ट फूड चेन में काम करते थे. साथ काम करते-करते उनके बीच रोमांटिक फीलिंग आने लगी. इसके बाद कपल ने 37 साल का एज गैप होने के बावजूद पिछली गर्मियों में शादी कर ली. अब वे अपनी फैमिली शुरू करने की सोच रहे हैं. इस बारे में ने कहा कि हमने सितंबर 2021 में शादी की थी और अब कुछ महीने बाद हम अपनी फैमिली शुरू करने वाले हैं. इस मामले में चौंकाने वाला फैक्‍ट ये है कि के पहले से ही 7 बच्‍चे और 17 नाती-पोते हैं. ये कपल पहले से ही बच्‍चे के लिए ट्राई कर चुके हैं, लेकिन चेरिल की उम्र इसमें बाधा बनी हुई है. अब कपल ने डिसाइड किया है कि सरोगेसी या बच्‍चा गोद लेकर वह अपनी फैमिली को शुरू करेंगे. जिससे बाद में कोई लीगल मैटर न रहे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next